DM Chandrashekhar: पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने कहा है कि होली, 2025 के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है. इसे लेकर सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर और प्रतिबद्ध रहें और निर्देशों का पूरी तरह पालन करें. साथ ही 14 से 15 मार्च तक नदियों में निजी नाव के परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है.
वहीं होली और होलिका दहन के दौरान सीसीटीवी कैमरा एवं ड्रोन से निगरानी की जाएगी. नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख़्त दंडात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. विभिन्न अनुमंडलों में स्थित नदी घाटों को कई सेक्टर में विभाजित कर 2-2 मोटर बोट एवं अन्य आवश्यक संसाधनों सहित गोताखोरों एवं जवानों के साथ 7 SDRF टीम को तैनात की गई है. सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था के निर्धारित मानकों के अनुसार पर्याप्त संख्या में दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी मुस्तैद रहेंगे.
सोशल मीडिया सेल को क्रियाशील रखने का आदेश
जिलाधिकारी ने सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को क्रियाशील रखने, असामाजिक तत्वों के विरूद्ध सख्ती से निपटने और अफवाहों का त्वरित खंडन करने का निर्देश दिया है. दरअसल इस वर्ष होली का त्योहार दिनांक 14 एवं 15 मार्च, 2025 को मनाई जाएगी. इसे लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि विधि-व्यवस्था के मद्देनजर जिले में 594 स्थानों पर 56 वरीय दंडाधिकारियों के नेतृत्व में 521 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. इनके साथ पुलिस पदाधिकारियों, सशस्त्र बल और लाठी बल को भी लगाया गया है. संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है.
पटना सदर अनुमंडल में 94 स्थानों, पटना सिटी अनुमंडल में 160 स्थानों, दानापुर अनुमंडल में 66 स्थानों, बाढ़ अनुमंडल में 142 स्थानों, मसौढ़ी अनुमंडल में 58 स्थानों और पालीगंज अनुमंडल में 74 स्थानों पर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. जिला नियंत्रण कक्ष में 28 दंडाधिकारियों, पटना सिटी अनुमंडल नियंत्रण कक्ष में 10 दंडाधिकारियों, मसौढ़ी अनुमंडल नियंत्रण कक्ष में 30 दंडाधिकारियों, पालीगंज अनुमंडल नियंत्रण कक्ष में 11 दंडाधिकारियों, बाढ़ अनुमंडल नियंत्रण कक्ष में 05 दंडाधिकारियों तथा दानापुर नियंत्रण कक्ष में 27 दंडाधिकारियों को तीन पालियों में सुरक्षित रखा गया है.
होलिका दहन को लेकर डीएम का निर्देश
वहीं जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने होलिका दहन एवं होली के अवसर पर आम लोगों की सुविधा, सुरक्षा और आपदा की स्थिति में किसी भी आकस्मिकता से निपटने के लिए अधिकारियों को मानकों के अनुरूप व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. इसके लिए अग्नि-सुरक्षा के दृष्टिकोण से थानों में चिह्नित स्थलों पर अग्निशमन दसता की प्रतिनियुक्ति करने और अस्पतालों में मेडिकल टीम को तैनात करने का निर्देश दिया गया है.
सभी अंचल अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत नदियों एवं तालाबों के घाटों पर लाइफ जैकेट और अन्य सभी संसाधनों के साथ नावों, नाविकों एवं गोताखोरों को तैनात रखने का निर्देश दिया गया है. किसी भी प्रकार की आवश्यकता पड़ने पर जिला नियंत्रण कक्ष (0612-2219810/ 2219234), डायल-112 और जिला आपातकालीन संचालन केंद्र (0612-2210118) पर सूचना दी जा सकती है.
ये भी पढ़ें: 'तेजस्वी यादव की दिमागी स्थिति खराब', RJD के सीएम नीतीश के भांग पीने वाले बयान पर भड़के रत्नेश सदा