DM Chandrashekhar Singh: राजधानी पटना में एक बार फिर छोटे बच्चों को बड़ी राहत दी गई है. बढ़ती ठंड के बीच डीएम ने एक बार फिर उनके स्वास्थ का ख्याल रखते हुए 8वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है. डीएम चंद्रशेखर ने अपने आदेश में कहा है कि बढ़ती ठंड और कनकनी को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. हालांकि सोमवार 20 जनवरी से ही सारे स्कूल खुल गए थे, लेकिन मौसम को देखते हुए फिर से स्कूल बंद करना पड़ा. 

ठंड के कारण स्कूल बंद करने का फैसला 

डीएम चंद्रशेखर ने अपने आदेश में कहा कि अत्यधिक ठंड का मौसम एवं कम तापमान की स्थिति के कारण बच्चों के स्वास्थ्य एवं जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना के दृष्टिगत जिला दंडाधिकारी, पटना द्वारा प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित जिला के सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों में वर्ग 8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर दिनांक 23.01.2025 तक प्रतिबंध लगाया गया है. वर्ग 8 से ऊपर की कक्षाओं में पठन-पाठन 09.00 बजे पूर्वाह्न से 03.30 बजे अपराह्न के बीच ही संचालित करने का निर्देश दिया गया है.

बता दें कि पिछले दो दिनों से अच्छी धूप निकल रही थी हालांकि ठंड कम नहीं हुई थी. इस बीच पटना समेत तमाम जिलों में सोमवार से स्कूल खुल गए थे. 9 बजे स्कूल शुरू करने का आदेश था, लेकिन जिन बच्चों को दूर से स्कूल जाना पड़ता है, उन्हें सुबह 7 बजे ही उठकर तैयारी करनी होती है, जो बच्चों की सेहत के लिए ठीक नहीं है. ठंड के दिनों में इतना सवेरे कनकनी और कोहरे में रजाई से बाहर निकलना बीमारी को बुलावा देना है, खास कर छोटे बच्चों के लिए. इन्हीं परेशानियों के कारण छात्र-छात्राओं को ये राहत दी गई है.   

अभी ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं

मौसम विभाग के अनुसार अभी कुछ दिनों तक बिहार के दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य भागों में तेज हवाएं चलने के आसार हैं. अगले तीन दिनों तक हल्का कोहरा छाया रहेगा और ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है. हालांकि, 24 जनवरी के बाद न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. इस दौरान दिन में हल्की धूप निकलने की संभावना है. राज्य के अधिकांश जिलों का न्यूनतम तापमान 8-12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेंगे. 

ये भी पढ़ेंः क्या 70वीं बीपीएससी में बढ़ेंगे 501 पद? आयोग ने किया साफ