Crime News: पटना-गया एसएच-01 पर धनरुआ थाना के चोरपुलवा के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने 17 साल के एक लड़के की गोली मारकर हत्या कर दी. गोली लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान गौरीचक थाना के फजलचक निवासी धर्मेंद्र यादव के बेटे रोशन कुमार के रूप में की गई. वह अपने दोस्तों के साथ अंतिम सोमवारी (28 अगस्त) पर पटना के गाय घाट से जल लेकर वीर महादेव स्थान मंदिर में भगवान शिव पर पैदल चढ़ाने जा रहा था.


घटना के संबंध में बताया गया कि रोशन जैसे ही चोरपुलवा के पास पहुंचा तो बाइक सवार बदमाशों ने उस पर छह गोलियां चलाई जिसमें से पांच गोली उसके शरीर में लग गई. मौके पर ही मौत हो गई. अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से भगदड़ मच गई. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश भाग निकले.



जमीन विवाद में हो सकती है हत्या


घटना के पीछे जमीन विवाद वजह बताई जा रही है. रोशन का चाचा से जमीन को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा था. पूर्व में भी कई बार दोनों पक्षों में मारपीट और फायरिंग की घटना हो चुकी है. आठ अगस्त को रोशन के पिता ने गौरीचक थाने में अपने भाइयों और उनके बेटों के साथ-साथ अज्ञात पर घर पर चढ़कर फायरिंग करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी.


इधर घटना की सूचना पर गौरीचक, धनरुआ और कादिरगंज थाना समेत अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. घटना को लेकर आक्रोशित लोग सड़क जाम कर हंगामा कर रहे थे जिन्हें समझाकर शांत कराया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस संबंध में मृतक रोशन के बड़े भाई नीतीश कुमार के बयान पर उसके चाचा सुरेंद्र यादव, महेंद्र यादव, इन दोनों की पत्नी और बेटों के साथ अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने इनमें से सुरेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है.


घटना के बाद मौके पर फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंची. धनरुआ थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने बताया कि भूमि विवाद में ही रोशन की हत्या की गई है. मृतक रोशन के बड़े भाई के बयान पर सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है.


यह भी पढ़ें- Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में ठेकेदार को मारी गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर, सामने आया ये विवाद