जहानाबाद: पटना जंक्शन के नजदीक 20 अक्टूबर को एक होटल के कमरे में महिला कॉन्स्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में आरोपित पति ने बीते रविवार (29 अक्टूबर) की शाम काको थाने में सरेंडर कर दिया. सूचना मिलते ही पटना की पुलिस पहुंची और आरोपित गजेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया. गजेंद्र जहानाबाद के काको थाना क्षेत्र के दमुहां गांव का रहने वाला है.


आत्मसमर्पण करने के बाद गजेंद्र ने मीडिया के सामने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उसने बताया कि वह कोचिंग चलाता था. सात साल पहले शोभा कुमारी से उसने प्रेम विवाह किया था. शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था. एक चार साल की बेटी भी है. शोभा पढ़ाई कर नौकरी करना चाहती थी तो उसने लाखों रुपये खर्च कर पटना में रखकर पढ़ाई करवाई. वर्ष 2021 में शोभा का बिहार पुलिस में चयन हो गया. पांच महीने पहले पता चला कि उसकी पत्नी का किसी धीरज कुमार नाम के युवक से अफेयर चल रहा है. धीरज एसएसबी का जवान है.


ससुराल पक्ष को बताने के बाद सुलझाया गया था मामला


गजेंद्र ने बताया कि पत्नी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उसे कुछ अजीब तरह का पोस्ट देखने को मिला था. इसके बाद दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ. ससुराल पक्ष के समझाने पर मामला सुलझ गया. शोभा फिर ट्रेनिंग और अपनी ड्यूटी के दौरान धीरज से बात करने लगी. विरोध करने पर शोभा ने कह दिया कि वह धीरज के साथ रहना चाहती है और उसी से शादी करेगी. इस बात पर पति-पत्नी के बीच झगड़ा भी हुआ. गजेंद्र ने बताया कि वह इसको लेकर डिप्रेशन में चल रहा था.


पत्नी को होटल में मिलने के लिए बुलाया था गजेंद्र


गजेंद्र ने कहा कि 19 अक्टूबर को उसने अपनी पत्नी शोभा को पटना के एक होटल में मिलने के लिए बुलाया था. एक कमरा बुक कर लिया था लेकिन शाम तक इंतजार करने के बाद भी शोभा नहीं आई. दूसरे दिन (20 अक्टूबर) फोन पर बात हुई तो वह होटल में मिलने आई जहां दोनों के बीच फिर से विवाद हो गया.


पत्नी रच रही थी गजेंद्र की हत्या की साजिश


गजेंद्र ने बताया कि शोभा पहले से बैग में हथियार रखी हुई थी. उसने हथियार निकालकर मुझे मारने का प्रयास किया. इस दौरान दोनों में धक्का-मुक्की हुई. इसी बीच हथियार से अचानक गोली चल गई जिससे शोभा की मौत हो गई. पति ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी कई महीनों से उसकी हत्या की साजिश रच रही थी. गजेंद्र ने कहा कि एक बार शोभा ने धीरज को छोड़ने की बात कही थी तो धीरज ने कहा कि था अगर वह ऐसा करेगी तो वह आत्महत्या कर लेगा. इसके बाद उसके (शोभा) सारे परिवार को इस केस में फंसा देगा. सरेंडर करने के बाद पटना पुलिस गजेंद्र को अपने साथ लेकर चली गई.


यह भी पढ़ें- Samastipur Firing: समस्तीपुर में युवक को मारी गोली, जख्मी को ले जा रहे दारोगा को भीड़ ने पीटा, बाइक और दुकान में तोड़फोड़