Patna Marriage News: राजधानी पटना से सटे फतुहा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. शादी के करीब आठ दिन पहले होने वाली दुल्हन ने विवाह करने से इनकार कर दिया. शादी की तैयारी लगभग पूरी हो गई थी, लेकिन वजह बताते हुए लड़की और घर के अन्य सदस्यों ने इस विवाह से इनकार कर दिया. फतुहा थाना क्षेत्र के नोहटा इलाके का ये मामला है.


18 अप्रैल 2024 को थी शादी


दरअसल, 18 अप्रैल 2024 को शादी होनी थी. दुल्हन को जानकारी मिली कि जिस लड़के से शादी की बात थी उससे नहीं बल्कि उसके बड़े भाई से हो रही है. ऐसे में उसने शादी से इनकार कर दिया. लड़की ने जब शादी से इनकार किया तो लड़का पक्ष को उपहार में दिए गए सामान को लौटाने को लेकर भी जमकर विवाद हुआ. दिए गए पैसों और उपहार को लौटाने के विवाद में मामला थाना पहुंच गया. लड़की की मां ने बीते बुधवार (10 अप्रैल) को फतुहा थाना में आवेदन दिया.


जिससे शादी हो रही थी उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं


ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, जिस लड़के से शादी कराई जा रही थी उसका कुछ साल पहले एक्सीडेंट हो गया था. उसके दिमाग में काफी चोट आई थी. इलाज के बाद भी उसका दिमागी संतुलन ठीक नहीं हुआ जिस कारण कोई शादी नहीं कर रहा था. इस पर घर के लोगों ने छोटे वाले बेटे की तस्वीर दिखाई और फिर बड़े बेटे से शादी कराने लगे. लड़का बदले जाने की वजह से लड़की और उसके परिवार वालों ने शादी से मना कर दिया.


थाने में कराया गया समझौता


हालांकि मामला थाने में पहुंचा तो पुलिस ने दोनों पक्ष को समझाया. फतुहा थाना के एसआई धर्मेंद्र कुमार ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में बताया कि शादी का मामला था. लड़की वाले तैयार नहीं थे इसलिए हमने मानवता दिखाते हुए दोनों को अपने पास बुलाया. पैसा लौटाने की बात कही. एक लाख में 60 हजार लड़की वाले को मिल चुका है. दोनों से समझौता पत्र लिखवा लिया गया है. बहुत जल्द 40 हजार रुपये भी दे देने की बात लड़का पक्ष की ओर से कही गई है.


यह भी पढ़ें- JDU Leader Resign: नीतीश कुमार की पार्टी को लगा बड़ा झटका, JDU की इस नेता ने दिया इस्तीफा