Patna Crime News: राजधानी के पटना (Patna) के बुद्धा कॉलोनी में दिनदहाड़े के एक बुजुर्ग महिला की घर घुसकर अज्ञात लुटेरों ने हत्या (Murder) कर दी. महिला की उम्र 75 वर्ष थी. घर से लाखों के जेवर गायब बताए जा रहे हैं. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. महिला के शरीर पर चोट के निशान नहीं हैं. बताया जा रहा है कि यह महिला अपने घऱ में अकेले रहती थी जबकि घर के ऊपरी मंजिल परर उनका एक हॉस्टल चल रहा था. 


महिला की पड़ोस में रहने वाली नूतन नाम की महिला ने बताया था कि उनके घर की सरवेंट ने जानकारी दी कि दादी नहीं रहीं. नूतन ने बताया, ''सरवेंट ने गेट नॉक किया तो दादी ने गेट नहीं खोला फिर हम सभी पीछे के गेट पर गए तो देखा कि गेट खुला है और बेड पर दादी अचेत लेटी हैं. हमें लगा बेहोश हो गई हैं, फिर उनके शरीर पर नजर गई. उनके शरीर से सोने के जेवर गायब थे और घर में सामान बिखरा हुआ था. दादी की बॉडी ठंडी पड़ गई थी. सीसीटीवी कैमरे का तार कटा हुआ मिला है. हालांकि हॉस्टल के सीसीटीवी में दो युवक दोपहर 12.34 बजे दादी के घर से निकलते दिख रहे हैं.'' नूतन ने बताया कि इलाके में छह महीने पहले भी चेन स्नैच की कोशिश हो चुकी है.


सीसीटीवी की डीवीआर से हत्यारों को पता लगाएगी पुलिस
उधर, पुलिस ने मीडिया को बताया, ''बुद्धा कॉलोनी इलाके में ललिता देवी नाम की महिला की हत्या का केस आया है. पहली नजर में पिछले गेट की चिटकनी टूटी मिली है. ऐसा लग रहा है किसी न जबरन घुसने की कोशिश की है. उनका शव बेड पर मिला है. घर से कुछ-कुछ आइटम मीसिंग है. घर से पूरा सामान चोरी नहीं हुआ है. जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है. घर के सीसीटीवी का तार टूटा है. हालांकि उसकी डीवीआर हमने ले ली है. इनके एक फ्लैट में होस्टल चलता है जो कि अमित कुमार नाम के शख्स चलाते हैं. अपने पार्ट में यह अकेले रहती थीं.  बॉडी पर चोट के निशान नहीं हैं.  पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या की वजह का पता चलेगा.''


ये भी पढ़ें-  विपक्ष के चेहरे पर आया मल्लिकार्जुन खरगे का नाम, सुशील मोदी बोले- 'पलटीमार नीतीश कुमार फिर...'