Pashupati Kumar Paras News: लोकसभा चुनाव में दूरी बनाने वाले राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस आगामी 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में पीछे नहीं रहेंगे. शुक्रवार (06 दिसंबर) को उन्होंने पहली बार खुलकर बयान दिया कि 2025 में हमारी पार्टी सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने मीडिया के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि अभी से ही हमारी पार्टी के कार्यकर्ता सभी 243 सीटों पर बूथ स्तर से तैयारी कर रहे हैं.
पशुपति पारस शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों से बात कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम भी बहुत जल्द क्षेत्र में निकलेंगे. सभी सीटों पर हमारी पूरी तैयारी होगी. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के वक्त किसी भी गठबंधन से अगर समझौता होता है और मेरे मन मुताबिक सीट मिलती है तो ठीक है, अगर मन लायक मुझे सीट नहीं दी गई तो हम अकेले सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.
एनडीए में हैं या नहीं इस पर लगाया विराम
दूसरी ओर गठबंधन को लेकर उन्होंने साफ कर दिया कि वह किसी के साथ समझौता कर सकते हैं. हालांकि एनडीए में हैं या नहीं इस पर उन्होंने विराम लगा दिया. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अभी तक मैं एनडीए के साथ हूं, लेकिन कुछ दिनों बाद हमारी पार्टी की कार्य समिति की बैठक होगी और उसमें निर्णय लिया जाएगा. उसके बाद घोषणा कर दिया जाएगा कि हम एनडीए के साथ हैं या नहीं. मैं किसी गठबंधन के साथ रहूं या ना रहूं तैयारी मेरी सभी सीटों पर होगी.
नीतीश सरकार के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी
उधर पशुपति पारस ने नीतीश सरकार के खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी दे दी है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि चौकीदार-दफादार मुद्दे को लेकर अब हम आंदोलन करेंगे. हमारी पार्टी अब सड़को पर उतरेगी. जेल जाना होगा तो जेल भी जाएंगे. धरना-प्रदर्शन से हम इसकी शुरुआत करेंगे. इसके लिए रणनीति बना रहे हैं. कार्यकर्ताओं से बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दफादार-चौकीदार में 80% से ज्यादा पासवान समाज के लोग रहते आए हैं, लेकिन अब नीतीश सरकार ने पासवान समाज की हकमारी कर जेनरल कर दिया है जो हम लोग कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे.
यह भी पढ़ें- 2025 के चुनाव से पहले अति पिछड़ा को एकजुट करने की तैयारी में NDA, पटना में होने जा रहा महाजुटान