हाजीपुर: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के नाथूराम गोडसे वाले विवादित बयान को लेकर पूछे गए सवाल पर केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस भड़क उठे. बिहार के हाजीपुर में शनिवार को उन्होंने गुस्से में कहा कि कौन क्या कह रहा है इससे हमारा कोई मतलब नहीं, बात विकास की होनी चाहिए. मैं विकास की बात करूंगा. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का 'भारत का सपूत' बताया था जिसके बाद से देश में सियासत तेज हो गई है.


क्या बोले केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस?


इस बीच केंद्रीय मंत्री विभागीय बैठक में शामिल होने के लिए हाजीपुर पहुंचे थे जहां गिरिराज सिंह के बयान पर सवाल किया गया तो गुस्साए केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने कहा कि कौन क्या बोल रहा है उससे मतलब नहीं है. देश में विकास हो रहा है. विकास की बात होनी चाहिए. इस दौरान केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने कहा कि देश में विकास हो रहा है और आगामी 2024 के चुनाव में दो तिहाई बहुमत से नरेंद्र मोदी की सरकार बनेगी. 


JDU पर भड़के बीजेपी विधायक संजय सिंह


वहीं दूसरी तरफ बीजेपी विधायक संजय सिंह से गिरिराज सिंह के बयान पर जब सवाल पूछा गया तब उन्होंने कहा कि कहा कि देखिए गिरिराज सिंह बड़े नेता हैं कुछ सोच समझ के ही ऐसा बयान दिए होंगे. गिरिराज सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए शनिवार को जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा था कि इस हिसाब से दाऊद भी 'देश का सपूत' है.


जेडीयू पर पलटवार करते हुए संजय सिंह ने कहा कि जेडीयू के लोग दाऊद को अपना आलाकमान मानते हैं. ऐसे लोगों को कुछ कहने की जरूरत नहीं है. 2024 के चुनाव में जनता इन लोगों को सबक सिखाएगी. 


इधर गिरिराज सिंह के बयान ने सियासी पारा बढ़ा दिया है, लेकिन बीजेपी विधायक संजय सिंह और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस दोनों ने इसे नजरअंदाज करते हुए विकास की बात की. दोनों नेताओं ने 2024 के चुनाव में सरकार बनाने का दावा किया.


क्या कहा था जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने?


जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने गिरिराज सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए शनिवार को कहा था कि नाथूराम गोडसे के लिए यदि कोई 'भारत माता का बेटा' होने का दावा कर रहा है तो चंबल का डकैत भी भारत मां का बेटा, वीरप्पन भी, दाऊद भी साथ ही साथ विजय माल्या जैसा आर्थिक अपराधी भी.


इसे भी पढ़ें: Nawada Murder: नवादा में दिनदहाड़े बदमाशों ने की युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप