Pashupati Kumar Paras: बिहार में पशुपति कुमार पारस की पार्टी ने सियासी भूचाल लाने वाला बयान दे दिया है. पार्टी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में पशुपति कुमार पारस का गुट अकेले चुनाव लड़ेगा. पार्टी के इस ऐलान से एनडीए में खलबली मचना तय है. सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और भतीजे चिराग पासवान (Chirag Paswan) की भी टेंशन बढ़ सकती है. सोमवार (18 नवंबर) को आरएलजेपी (RLJP) के प्रवक्ता चंदन सिंह (Chandan Singh) ने यह बड़ा बयान दिया है.

'कार्यकारिणी की बैठक में रखेंगे अपनी बात'

दरअसल कल यानी मंगलवार (19 नवंबर) को कार्यकारिणी की बैठक होगी. उससे पहले पशुपति पारस गुट ने यह ऐलान किया है. पार्टी के प्रवक्ता चंदन सिंह ने कहा है कि कार्यकारिणी बैठक में हम लोग अपनी बात रखेंगे. राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी एनडीए का हिस्सा नहीं है. राज्य कार्यकारिणी की बैठक से पहले उन्होंने बड़ी बात कहते हुए बयान दिया है कि एनडीए में पार्टी को मान-सम्मान नहीं मिल रहा है.

'नीतीश कुमार को मिलने तक का समय नहीं'

चंदन सिंह ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर भी बड़ा आरोप लगाया. कहा कि पशुपति पारस को मिलने तक का समय नहीं दिया. उन्होंने कहा कि बिहार राज्य 20 सूत्री में हमें हिस्सा नहीं दिया गया. चुनाव आयोग द्वारा हमें रीजनल पार्टी की मान्यता थी. उसके बाद भी पशुपति पारस का पटना वाला बंगला खाली करवा दिया गया.

चंदन सिंह ने कहा कि पशुपति कुमार पारस निष्ठा और ईमानदारी के साथ एनडीए के साथ रहे और एक मिसाल हैं. लोकसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं दी गई. उपचुनाव में हमने तरारी सीट मांगी तो हमारा उम्मीदवार ही लेकर चले गए. कल (मंगलवार) की बैठक में पार्टी के सभी कार्यकर्ता एक सुर में राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने एक स्वर में कहेंगे कि आरएलजेपी को बिहार में अकेले 243 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए. हम 2025 में बिहार में मजबूती से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. 

उन्होंने आगे कहा कि एनडीए में पशुपति पारस के लिए कोई जगह नहीं है तो हम सम्मान से कोई समझौता नहीं करेंगे. उपचुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार के आवास में एनडीए की बैठक हुई तो हमें न्योता नहीं दिया गया.

यह भी पढ़ें- पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग से फिर मिली धमकी, पाकिस्तान से आया फोन, कहा- '24 दिसंबर को...'