पटनाहिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री संतोष मांझी (Santosh Manjhi) ने सोमवार (3 जुलाई) को बड़ा बयान दिया है. संतोष मांझी ने एबीपी न्यूज़ (ABP News) से बातचीत में कहा कि महाराष्ट्र के बाद बिहार में खेला होने वाला है. जेडीयू (JDU) के कई विधायक तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के साथ जाएंगे. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को यह पता है इसलिए अपने विधायकों के साथ वन-टू-वन मीटिंग कर उनको रोकने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सफलता नहीं मिलेगी. पांच से 10 दिनों के अंदर तेजस्वी जेडीयू को तोड़ देंगे. 


संतोष मांझी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के लिए एनडीए के दरवाजे बंद हैं इसलिए चाह कर भी वह एनडीए में नहीं आ सकते हैं. शिक्षक भर्ती नियमावली में हुए बदलाव को तुरंत वापस लिया जाए. दूसरे राज्यों में तो बाहरी लोगों को नौकरी नहीं दी जाती, लेकिन बिहार सरकार दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों को बिहार में शिक्षक बनने का मौका दे रही है. बिहारी शिक्षक अभ्यर्थियों का अधिकार छीना जा रहा है.


बिहार का अपमान कर रहे हैं शिक्षा मंत्री: संतोष मांझी


बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर पर भी संतोष मांझी ने हमला बोला. संतोषा मांझी ने कह कि शिक्षा मंत्री कहते हैं कि बिहार में गणित, अंग्रेजी, विज्ञान के कॉम्पीटेंट अभ्यर्थी नहीं मिल पाते हैं. सीट खाली रह जाती थी, जिसके बाद सरकार ने इस तरह का निर्णय लिया है. शिक्षा मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए. बिहार का अपमान कर रहे हैं. 20 लाख रोजगार देने का वादा महागठबंधन सरकार ने पूरा नहीं किया.


विधायकों के साथ गर्दनीबाग में धरना पर बैठे संतोष मांझी


शिक्षक भर्ती नियमों में बदलाव के बाद लगातार विरोध हो रहा है. सोमवार को गर्दनीबाग में हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष मांझी अपने विधायकों के साथ धरना पर बैठ गए. शिक्षक भर्ती नियमावली में हुए बदलाव के विरोध में उन्होंने यह धरना दिया. बता दें कि मांझी की पार्टी महागठबंधन से एनडीए में आई है. संतोष मांझी ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया था. इसके बाद अब उन्होंने सरकार के खिलाफ धरना दिया है.


यह भी पढ़ें- Maharashtra NCP Crisis: ...तो एनसीपी में इस कारण हुआ विद्रोह? सुशील मोदी ने बताई वजह, CM नीतीश के लिए कही बड़ी बात