आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में जारी मतदाता सूची पुनरीक्षण के बीच चुनाव बहिष्कार की धमकी दे दी है. इस पर सांसद पप्पू यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. गुरुवार (24 जुलाई, 2025) को दिल्ली में न्यूज़ एजेंसी एएनआई से पप्पू यादव ने बातचीत में बड़ी बात कह दी.

सांसद पप्पू यादव ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के चुनाव बहिष्कार वाले बयान पर कहा, "यदि उन्होंने ये बात कही है तो उन्हें स्वतंत्र बात करनी ही चाहिए. लेकिन हमारा विश्वास सुप्रीम कोर्ट के साथ है और हमारा विश्वास इस सदन के साथ है हर कीमत पर अगर सदन में हमारी बात दबाई जाएगी तो सुप्रीम कोर्ट में तो नहीं दबाई जाएगी ना और जब सारे रास्ते बंद हो जाएंगे तब तेजस्वी जी ने जो कहा है वह अंतिम प्रक्रिया है उससे पहले हम सब लोग मिलकर दोनों सदनों से इस्तीफा देकर और सत्ता पक्ष को अकेले सदन चलाने दें."

बहिष्कार के ऐलान पर क्या बोले राजीव प्रताप रूडी?

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के चुनाव बहिष्कार वाले बयान पर बीजेपी के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने दिल्ली में प्रतिक्रिया दी. कहा, "तेजस्वी यादव ने कहा है कि वो चुनाव का बहिष्कार करेंगे… इससे दो ही तथ्य उभरकर आते हैं कि या तो वो समझ गए हैं कि आने वाले दिनों में उनकी हार सुनिश्चित है, तो वो पहले ही कोई बहाना बनाकर मैदान से अलग होना चाहते हैं या इसमें कोई बड़ी राजनीति करना चाह रहे हैं..."

यह भी पढ़ें- तेजस्वी यादव ने कर दिया बिहार चुनाव के बहिष्कार का ऐलान, बोले- 'ये विकल्प हमारे…'