पटना: जन अधिकार पार्टी (Jan Adhikar Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने 'लैंड फॉर जॉब' केस (Land For Jobs Case) में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर दाखिल चार्जशीट और एनसीपी (NCP) में हुई टूट को लेकर बीजेपी पर हमला बोला. मंगलवार (4 जुलाई) को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पप्पू यादव ने कहा कि ईडी, चुनाव आयोग, फिल्म स्टार, सीबीआई का दफ्तर आरएसएस हो गया है. इन सभी संस्थाओं को आरएसएस कंट्रोल कर रहा है.
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री संतोष मांझी को वाई प्लस सुरक्षा देने के मामले पर पप्पू यादव ने कहा कि सुरक्षा को लेकर बीजेपी का मापदंड क्या है? जो बीजेपी में जाता है उसको सुरक्षा मिलने लगती है. 10 दिन पहले Y सुरक्षा, 10 दिन बाद Y+ और फिर 10 दिन बाद Z सुरक्षा मिल जाती है.
अजित पवार क्या वॉशिंग मशीन में धुल गए
महाराष्ट्र में एनसीपी में टूट और 77 हजार करोड़ के आरोपित एनसीपी नेता अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल को सरकार में शामिल कराने एवं अजित पवार को डिप्टी सीएम बनाए जाने पर उन्होंने गंभीर सवाल उठाए. पप्पू यादव ने कहा कि बीजेपी क्या वॉशिंग मशीन है जो हर एक मिनट में दुनिया की सारी गंदगी को धो देती है?
पप्पू यादव ने कहा कि बीजेपी के साथ ममता बनर्जी थीं तो झांसी की रानी थीं. अलग हो गईं तो भ्रष्टाचारी हो गईं. गुलाम नबी आजाद जब कांग्रेस के साथ थे तब फासिस्ट थे, लेकिन जब उनके साथ आए तो राष्ट्रवादी हो गए. उद्धव ठाकरे जब तक बीजेपी के साथ थे तब तक देश भक्त थे, जैसे ही अलग हुए वह देश विरोधी हो गए. पप्पू यादव ने कहा कि शरद पवार को चैलेंज करके बीजेपी ने अपनी ताबूत में अंतिम कील ठोक दी है.
तेजस्वी यादव पर लैंड फॉर जॉब केस में चार्जशीट दायर किए जाने पर पप्पू यादव ने कहा कि कानून अपना काम करेगा, लेकिन देश में छह साल अटल बिहारी वाजपेयी और नौ साल नरेंद्र मोदी की सरकार रही. 15 साल में आप लालू परिवार को सजा क्यों नहीं दिला पाए? अगर लालू परिवार बीजेपी के सामने सरेंडर कर देगा तो वे सामाजिक न्याय के बड़े दूत बन जाएंगे, तब कोर्ट का चक्कर नहीं लगाएंगे. हिंदुस्तान में कांग्रेस पार्टी और क्षेत्रीय पार्टी मिलकर मोदी सरकार की मनमानी को खत्म करेगी.
यह भी पढ़ें- Nitish Kumar Cabinet: सरकारी वकीलों के चयन में बदलाव, मेडिकल छात्रों पर सरकार मेहरबान, कैबिनेट में 8 एजेंडों पर मुहर