हाजीपुर: जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव (Pappu Yadav) मंगलवार की रात हाजीपुर पहुंचे हुए थे. इस दौरान उन्होंने ओडिशा रेल हादसे को लेकर बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) के दिए गए बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि ऐसे बाबाओं को उठाकर कुआं में फेंक देना चाहिए. जेल में बंद कर देना चाहिए. संवेदनहीनता की हद पार कर गए हैं. सभी जगह इस बाबा के ऊपर मुकदमा दर्ज होना चाहिए. बाबा को पता था कि हादसा होने वाला है तो लोगों को मरने क्यों दिया? और बचाया क्यों नहीं?


'ऐसे लोग दुखद घटना पर गंदा खेल खेल रहे हैं'


पप्पू यादव ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री कभी खुद को हनुमान तो कभी भगवान कृष्ण कहते हैं. ज्यादा कृष्ण बनने की जरूरत नहीं है. ऐसे लोग दुखद घटना पर गंदा खेल खेल रहे हैं. मेरा साफ तौर पर कहना है कि ऐसे बाबा को बढ़ावा नहीं देना चाहिए और जेल में बंद कर देना चाहिए. घटना पर इस तरीके के बयान देने से बाबा को पाप लगेगा. बता दें कि ओडिशा रेल हादसे पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा है कि दुर्घटना की जानकारी पहले ही हो गई थी, लेकिन जिस तरीके से महाभारत की जानकारी भगवान कृष्ण को था लेकिन कृष्ण महाभारत को रोक नहीं पाए थे उसी तरह हादसे की जानकारी मुझे भी हो गई थी.


ओडिशा रेल हादसे में 288 लोगों की हो गई थी मौत


वहीं, ओडिशा के बालासोर जिले के बाहानगा बाजार स्टेशन के पास शुक्रवार की शाम करीब सात बजे तीन ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गईं थी. देश के सबसे भीषण रेल हादसों में से एक इस दुर्घटना में 288 लोगों की मौत हो गई और 1100 से अधिक घायल हो गए. घायलों का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है.


ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'बिहार के पिछड़ेपन के लिए जिम्मेदार लोग आज भी राज्य को बर्बाद कर रहे,' किस पर भड़के राजीव प्रताप रूढ़ी?