आरा: बिहार के आरा में 12 दिनों के अंदर 10 लोगों की हत्या कर दी गई है. नगर थाना क्षेत्र के शीतल टोला मोहल्ले में बीते शनिवार की देर शाम जेडीयू नेता के भाई और भतीजे को गोली मारी गई थी जिसमें भतीजे की मौत हो गई थी. ऐसे में जिले में बिगड़ते कानून व्यवस्था को लेकर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव (Pappu Yadav) सोमवार को आरा पहुंचे. यहां वे जमकर बरसे.


पप्पू यादव ने कहा कि अनंत सिंह और ललन सिंह को टिकट दीजिएगा, दोनों पार्टी एक 56 तो दूसरा 47 है, तो समाज बचेगा? जाप सुप्रीमो ने कहा कि नेता को पहले मारिए. घुसने मत दीजिए. ये सब अपराधी को लेकर घूमते हैं. पप्पू यादव बीते दिनों पूर्व वार्ड पार्षद के ठेकेदार पुत्र की हत्या और जेडीयू नेता के भतीजे की हत्या के बाद शोकाकुल परिजनों से मिलने पहुंचे थे. शोकाकुल परिजनों से मुलाकात के दौरान पप्पू यादव ने घटना की जानकारी ली. परिजनों से मिलकर पप्पू यादव ने ढांढस बंधाया.



आपका आरा बचा हुआ है काफी है: पप्पू यादव


पप्पू यादव ने भोजपुर समेत बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर सरकार पर निशाना साधा. आरा में बढ़ते अपराध पर कहा कि आपका आरा बचा हुआ है यही काफी है. आप लोगों ने आरा में बबूल की खेती की है. अभी कुछ दिनों पहले आरा में किडनैपिंग कर हत्या हुई थी. क्या उसमें चार्जशीट हो गई? क्या स्पीडी ट्रायल शुरू कर दिया गया? आयो राम गयो राम उसके बाद फिर तीन हत्याएं.



'कानून को हाथ में लेना पड़ेगा'


पप्पू यादव ने कहा कि समाज को बचाने के लिए कानून को हाथ में लेना पड़ेगा. पप्पू यादव रहता तो पुलिस की राइफल से गोली चलती. बाघ को मारने के लिए गोली चलती है, आदमी बचाने के लिए पागल हाथी को मारने के लिए गोली चलती है तो फिर बेलगाम अपराधियों का एनकाउंटर क्यों नहीं किया जाता है?


यह भी पढ़ें- Patna Crime News: पटना में चर्चित गीतकार की मौत, दोस्त के फ्लैट में मिली लाश, पैर बंधा था, बाल्टी में डुबा था सिर