Pappu Yadav News: पप्पू यादव नहीं बने हैं कांग्रेस के सदस्य! पूर्णिया से निर्दलीय चुनाव लड़े तो क्या होगा?
Lok Sabha Elections 2024: बिहार कांग्रेस के प्रभारी मोहन प्रकाश ने इस पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि फैसला अगर कोई परिस्थिति आती है तो फैसला आलाकमान करेगा.

Pappu Yadav: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर बिहार का पूर्णिया हॉट सीट बना है. महागठबंधन में काफी चर्चा के बाद भी यह सीट कांग्रेस को नहीं मिल सकी, लेकिन पप्पू यादव अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय करने के बाद फैसला कर चुके हैं कि वह हर हाल में पूर्णिया से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. अब कांग्रेस के उच्च सूत्रों के मुताबिक यह खबर सामने आ रही है कि पप्पू यादव ने औपचारिक रूप से कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण नहीं की है.
बताया जा रहा है कि यही वजह है कि पप्पू यादव को पार्टी का सिंबल देने का सवाल नहीं उठता है. ऐसे में यदि वो निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरते हैं तो पार्टी कोई कार्रवाई भी नहीं कर सकती है. पूर्णिया सीट को लेकर बिहार कांग्रेस के प्रभारी मोहन प्रकाश ने कहा है कि गठबंधन आलाकमान की सहमति से हुआ है. अगर कोई परिस्थिति आती है (पप्पू यादव के लड़ने की) तो फैसला आलाकमान करेगा.
देश भर में फैले पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के साथी मेरे जन नामांकन में शामिल होना चाहते हैं, उनकी सुविधा के लिए पूर्णिया की महान जनता द्वारा प्रस्तावित नामांकन तिथि 2 अप्रैल की जगह 4 अप्रैल हो गया है। आप सब इसमें शामिल हो, आशीष दें🙏🏼!
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) March 31, 2024
बिहार में INDIA गठबंधन के बड़े भाई राज़द के…
चार तारीख को नामांकन दाखिल करने वाले हैं पप्पू यादव
बता दें कि पप्पू यादव पूर्णिया सीट को लेकर कई बयान दे चुके हैं. उन्होंने कहा है कि पूर्णिया उनकी जिंदगी है, लाइफलाइन है. वह पूर्णिया को नहीं छोड़ सकते हैं. पप्पू यादव दो अप्रैल को ही नामांकन दाखिल करने वाले थे. हालांकि उन्होंने बाद में जानकारी दी कि वह अब दो की जगह चार अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे.
हालांकि पप्पू यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लालू यादव से अपील की है कि वह पूर्णिया सीट के बारे में सोचें और इसे कांग्रेस को दे दें. पप्पू यादव ने आरजेडी को बिहार में इंडिया गठबंधन का बड़ा भाई भी बताया है. बता दें कि लालू यादव ने पूर्णिया सीट से बीमा भारती को टिकट दिया है. महागठबंधन में यह सीट आरजेडी के खाते में गई है. अब देखना होगा कि लालू यादव क्या पप्पू यादव की अपील को सुनते हैं या फिर पप्पू यादव निर्दलीय ही चुनाव लड़ने का फैसला लेते हैं.
यह भी पढ़ें- 'जो बेटी दूसरी जगह बहू बन गई...', रोहिणी आचार्य के चुनावी प्रचार पर भड़की BJP
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























