कटिहार: बिहार के बारसोई गोलीकांड (Barsoi Firing) को लेकर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव (Pappu Yadav) के नेतृत्व में शनिवार को जन आक्रोश सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान पप्पू यादव ने कहा कि बारसोई गोली कांड की न्यायिक जांच हो, जनप्रतिनिधियों पर से फर्जी मुकदमा वापस हो और बारसोई में पर्याप्त बिजली देने की मांग की. आगे उन्होंने कहा कि अगर भीड़ के द्वारा गोली चलाई गई हो तो उस व्यक्ति को सामने लाया जाए. आप सिर्फ प्रशासन को बचाने के लिए जनता पर आरोप लगा रहे हैं, ये पप्पू यादव के जीते जी नहीं हो सकता है.


पुलिस के द्वारा गोली चली है- पप्पू यादव 


पप्पू यादव ने कहा कि 48 घंटे के अंदर अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को हटाया जाए, मैं अपनी बात पर कायम हूं कि पुलिस के द्वारा गोली चली है. प्रशासन अगर अपनी बात पर कायम है तो हाईकोर्ट की जज से जांच कराएं या सीआईडी से जांच कराएं. बारसोई में सुबह से ही प्रशासन के द्वारा जिस तरह से आतंक का माहौल बनाया गया. बारसोई में जैसे लगा कोई आतंकवादी आ गया, फिर लगा कि पूरे बारसोई में गोली चल जाएगी. आतंक का माहौल बना दिया गया.


'आप लोगों को न्याय दिला कर ही रहूंगा'


आगे 'जाप' प्रमुख ने कहा कि हमें सभा करने के लिए पीडब्ल्यूडी का मैदान भी नहीं दिया गया. बारसोई एसडीओ के द्वारा क्या यह अधिकार भी लोकतंत्र में समाप्त कर दिया गया? हम उस घटना का भी जांच कराएंगे जो बारसोई एसडीओ पर पूर्व में बच्चों से यौन शोषण करने का मामला है. वहीं, नियाज की पत्नी को आर्थिक मदद भी दी गई. सोनू एवं खुर्शीद के परिवार वालों से उन्होंने कहा कि मैं आप लोगों को न्याय दिला कर ही रहूंगा. इस मौके पर जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहें.


ये भी पढे़ं: Bihar Politics: तेजस्वी यादव का पीएम मोदी पर हमला, बोले- 'वो लोकतंत्र को नष्ट कर महाराजा बनना चाहते हैं'