कटिहार: आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर 'जाप' सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (Pappu Yadav) तैयारी में जुट गए हैं. बुधवार को कटिहार जिले के कोढ़ा प्रखण्ड मुख्यालय के समीप कोढ़ा हाई स्कूल के मैदान में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पप्पू यादव ने लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के आह्वान पर पूर्णिया लोकसभा से चुनाव लड़ने का मन बनाया है, जिसमें आप लोगों का साथ और आशीर्वाद भी चाहिए. उन्होंने कहा कि 'वन नेशन वन स्टेट एवरीवन एंप्लॉयमेंट' की बात करेंगे. 2025 विधान चुनाव में हमारी सरकार बनेगी तो हर परिवार को नौकरी नहीं दे पाऊंगा तो 50 लाख रोजगार की गारंटी  दूंगा. ऐसा यदि मैं नहीं कर पाया तो आजीवन राजनीति ही नहीं बल्कि बिहार भी छोड़ दूंगा.


'पूरा देश चाहता है कि पप्पू यादव संसद भवन पहुंचे'


पप्पू यादव ने केंद्र सरकार पर निसाना साधते हुए कहा कि 'वन नेशन-वन इलेक्शन' के बजाए 'वन नेशन वन एजुकेशन' सिस्टम को आप लागू कीजिए. आप 'वन नेशन एवरीवन एंप्लॉयमेंट' पर बात कीजिए. मैं आपको चुनौती देता हूं कि कभी आपको हिंदू-मुस्लिम करने की जरूरत नहीं होगी. उन्होंने कहा कि हमारा और आपका रिश्ता क्या है? आपसे हमारा रिश्ता राजनीतिक का नहीं है. हमारा और आपका रिश्ता जज्बात, प्यार और मुहब्बत का है. हम आप लोगों से मुहब्बत करते हैं इसलिए हम आपके लोकसभा से चुनाव लड़ना चाहते हैं. मेरा हाथ हर गरीब के साथ होता है. हम हमेशा गरीबों के साथ खड़े रहते हैं. आज पूरा देश चाहता है कि पप्पू यादव संसद भवन पहुंचे. हम अगर पूर्णिया से चुनाव जीतकर संसद भवन जाएंगे तो पूर्णिया ही नहीं पूरे देश का विकास के लिए लडूंगा.


पीएम मोदी पर साधा निशाना


जाप प्रमुख ने कहा कि पप्पू यादव सिर्फ ईश्वर के लिए कार्य करता है. हम जनता को ही ईश्वर मानते हैं. हम अभी जब कुछ नहीं हैं तो हम आपके साथ हमेशा खड़े रहते हैं. जब जहां खोजिए वहां हम मौजूद मिलेंगे. कोढ़ा हमारी जिंदगी है और हम कोढ़ा के लिये हमेशा खड़े रहेंगे. कोढ़ा और कटिहार से परिवारिक रिश्ता है. हम कोढ़ा में पहला कार्यकर्ता सम्मेलन किए हैं. लोकसभा चुनाव की शंखनाद कोढ़ा से कर रहे हैं. बिहार के साढ़े तेरह करोड़ लोगों की जिम्मेदारी पप्पू यादव पर है. पप्पू हमेशा आप लोगों के हर सुख दुख में साथ रहता है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं हमारी सरकार 84 करोड़ लोगों को पांच किलो अनाज दे रही है. वह तो हमारा ही टैक्स का रुपया है और उसी राशि से मोदी सरकार हम लोगों को अनाज देकर वाहवाही लूट रही है. 


एनडीए और महागठबंधन पर जमकर बरसे


पप्पू यादव ने कहा कि जिस दिन हम सांसद बनकर संसद भवन जाएंगे तो हमारी लड़ाई होगी. यहां मक्का, मखाना उद्योग लगाने की, हमारी लड़ाई होगी सीमांचल को उप राजधानी बनाने की, हम लड़ेंगे सीमांचल के साथ पूरे बिहार के विकास के लिए, हम तेरह करोड़ जनता का आशु पोछने का काम करते हैं. आप हमें 2024 इसलिए मौका दीजिये हम आपको 2025 देंगे, आप जानते है हमारे मुंह से निकला वचन कभी झूठ नहीं होता. ईश्वर और भगवान का वचन झूठा हो सकता है, लेकिन पप्पू का वचन नहीं टूटेगा. वहीं, उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान कांग्रेस की तारीफ की लेकिन, एनडीए और महागठबंधन पर जमकर बरसे.


ये भी पढे़ं: Women Reservation Bill: CM नीतीश के समर्थन पर जीतन राम मांझी ने दिया धन्यवाद, विरोध पर लालू-राबड़ी को दिखाया आईना