Katiha News: कटिहार जिले के कुरसेला थाना क्षेत्र में शनिवार को एनएच-31 पर सड़क किनारे देवीपुर चौक के समीप आईबीपी पेट्रोल पंप पर गैस टैंकर से अचानक गैस का रिसाव होने लगा, जिसके बाद वहां काफी अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे कुरसेला थानाध्यक्ष और अंचलाधिकारी गैस को किसी तरह बंद करने की कोशिश में लगे रहे. 

सुरक्षा के लिए बड़ी दमकल गाड़ी पहुंची

मौके पर पहुंची कुर्सेला पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पेट्रोल पंप पर वाहनों की आवाजाही रोक दी और आसपास के सभी ढाबों और रेस्टोरेंट को खाली करवा दिया. वहीं दमकल की छोटी गाड़ी भी मौके पर बुलाई गई और जिले के वरीय पदाधिकारी को सूचित किया गया. सुरक्षा के दृष्टिकोण से बड़ी दमकल गाड़ी भी पहुंची. इस गैस रिसाव से पूरी तरह गैस की दुर्गंध दूर-दर तक फैल रही थी.

वहीं गैस टैंकर के ड्राइवर अब्दुल गनी ने अपनी सूझबूझ से स्थिति को संभाला. जांच में पता चला कि टैंकर के एक पॉइंट का ढक्कन ठीक से बंद नहीं था, जिससे रिसाव हो रहा था. लोगों के अनुसार, अगर समय रहते रिसाव पर काबू नहीं पाया जाता, तो चार किलोमीटर के दायरे में बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. 

स्थानीय लोगों का क्या है कहना?

पेट्रोल पंप के मुंशी गोपाल प्रसाद सिन्हा ने बताया कि यह गैस टैंकर पिछले दो दिनों से पंप पर खड़ा था. प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमारी प्रियंमवदा ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और सुनिश्चित किया कि रिसाव को पूरी तरह से रोक दिया गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पूर्व से भी कुर्सेला के आस-पास गैस कटिंग और डीजल-पेट्रोल की छुपे रूप से कटिंग की जाती रही है. बहरहाल अब गैस रिसाव बंद हो चुका है. प्रशासन एवं स्थानीय ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है. 

ये भी पढ़ेंः रक्सौल में नेपाली लड़कियों के साथ 5 मानव तस्कर गिरफ्तार, बिहार-यूपी में सप्लाई की थी तैयारी