Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद आरजेडी की ओर से बुधवार (30 अप्रैल) को एक बड़ा बयान दिया गया है. एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए आरजेडी नेता और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले को लेकर अब तक कोई कठोर कार्रवाई नहीं हुई है. हमारी पार्टी की मांग है कि केंद्र सरकार तुरंत संसद का विशेष सत्र आहूत करे. यह बेहद संवेदनशील मामला है. देश की सरहद का सवाल है. बढ़ते आतंकवाद के खतरों से जुड़ा सवाल है.
शक्ति यादव ने कहा कि केंद्र सरकार अगर विशेष सत्र नहीं बुलाती है तो मोदी सरकार सवालों के घेरे में आ जाएगी. केंद्र सरकार अगर अपनी चूक मानती है तो सदन के अंदर स्पष्टता से जवाब दे. इस आतंकी हमले से पूरा देश मर्माहत है. पूरा देश चाहता है कठोरतम कार्रवाई हो. देश किसी की बपौती नहीं है. यह देश 140 करोड़ जनता की अस्मिता से जुड़ा हुआ है.
'सेना को आतंकवाद के खिलाफ पहले से खुली छूट'
एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए आरजेडी ने आगे कहा कि डेढ़ सौ किलोमीटर की दूरी तय करके आतंकी सरहद में घुस गए और किसी को भनक तक नहीं लगी. संवेदनशील मुद्दों को राजनीति के चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए. तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ पीएम मोदी ने बैठक की है इस पर आरजेडी नेता ने कहा कि सेना को आतंकवाद के खिलाफ खुली छूट पहले से है. सेना हमेशा मुंह तोड़ जवाब आतंकवादियों को देती रही है. जो भी बैठकें करनी हैं प्रधानमंत्री करें, लेकिन कठोर कार्रवाई होनी चाहिए.
बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर आरजेडी समेत तमाम विपक्षी दलों की मांग है कि संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए. इस घटना पर चर्चा की जाए. सरकार क्या कार्रवाई कर रही है यह बताए. आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया जाए. हालांकि केंद्र सरकार की तरफ से इस मांग पर अभी कोई औपचारिक बयान नहीं आया है.
इस बीच केंद्र सरकार बड़े एक्शन की तैयारी में है. प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में आज (बुधवार) कैबिनेट सुरक्षा कमेटी और CCPA (Cabinet Committee on Political Affairs) की अहम बैठक है. तीसरी बड़ी मीटिंग कैबिनेट की आर्थिक मामलों की कमेटी (CCEA) की होगी. फिर कैबिनेट बैठक होगी. बीते मंगलवार को तीनों सेनाओं के प्रमुख के साथ पीएम ने बैठक की थी.
यह भी पढ़ें- 'पाकिस्तान के लिए बुरे दिनों की शुरुआत…', PM मोदी की हाई लेवल मीटिंग पर JDU ने क्या कहा?