Patna News: पटना के भूतनाथ रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में शुक्रवार (17 जनवरी) की देर शाम ऑक्सीजन सिलेंडर फट गया. गाड़ी से सिलेंडर उतारने के क्रम में यह घटना हुई है. मामला अगमकुआं थाना क्षेत्र का है. सिलेंडर फटने से इसकी चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ है. उसे इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटनास्थल पर खड़ी एक कार भी क्षतिग्रस्त
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सिलेंडर फटने की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग सहम गए. कुछ देर तो समझ नहीं आया कि क्या हुआ है. घटनास्थल पर खड़ी एक कार भी क्षतिग्रस्त हो गई. इसकी सूचना मिलते ही अगमकुआं थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
मृतक और घायल की अभी तक पहचान नहीं
घटना की पुष्टि करते हुए अगमकुआं थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि मृतक और घायल दोनों व्यक्ति की पहचान की जा रही है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में जो लंबा वाला ऑक्सीजन सिलेंडर सप्लाई होता है वही फटा है. सिलेंडर उतारने के बाद जो व्यक्ति ले जा रहा था उसकी मौत हुई है. हादसे में एक व्यक्ति घायल हुआ है. बताया गया कि मृतक व्यक्ति अस्पताल का कर्मी नहीं है बल्कि सिलेंडर पहुंचाने वाला है. दूसरी ओर घायल व्यक्ति के बारे में कहा जा रहा है कि वो किसी मरीज का परिजन है. मौके पर खड़ा था. उसका पर डैमेज हुआ है.
कहा गया कि दोनों व्यक्तियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुट गई है. बताया जा रहा है कि सिलेंडर जैसे ही फटा तो अस्पताल के आसपास हड़कंप मच गया. लोगों को लगा कि बम फटा है. कुछ देर तक लोग समझ नहीं पाए कि क्या हुआ है.
यह भी पढ़ें- JDU को लगा झटका, पूर्व सांसद मंगनी लाल मंडल RJD में शामिल, चुनाव में होगा खेल?