पटना: हाथरस पीड़िता के परिजनों से मिलने जा रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत पार्टी के कई नेताओं को यूपी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. यूपी पुलिस की ओर से उनको हिरासत में लिए जाने के बाद सियासत गरमा गई है और विपक्षी नेता लगातार यूपी की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार की फजीहत कर रहे हैं.
नेता प्रतिपक्ष में कही यह बात
बिहार में भी यूपी पुलिस के इस बर्ताव की विपक्ष के नेताओं ने कड़ी शब्दों में निंदा की है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि दमनकारी शासन द्वारा सत्ता के हर अंधाधुंध दुरुपयोग का विरोध करना विपक्षी दलों का कर्तव्य और लोकतांत्रिक अधिकार है. लोगों की आवाज और इच्छा को शांत या दबाया नहीं जा सकता है. हम राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी की निंदा करते हैं.
कांग्रेस नेता ने कही यह बात
इधर, पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर लिखा कि देश के गुस्से को हवा मत दो योगी जी, वैसे भी चारों तरफ थू-थू हो रही है आपकी. गुंडागर्दी, तानाशाही और बेशर्मी की हद पार करती आतंकी भाजपाई सरकार को देश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी. शोकाकुल परिवार से मिलने जा रहे राहुल गांधी के साथ हुए शर्मनाक बर्ताव की कड़ी निंदा करता हूं. वहीं, बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने यूपी पुलिस को गुंडा बताते हुए ट्वीट कर लिखा यूपी के वर्दी वाले गुंडे.
पुलिस ने रास्ते में ही रोका
मालूम हो कि यूपी के हाथरस गैंगरेप पीड़ित लड़की की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी. उसका शव रात को ही उसके गांव पहुंचाया गया, लेकिन आरोप है कि पुलिस और प्रशासन ने आधी रात को ही लड़की के शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया, वो भी उसके घरवालों की मर्जी के बगैर. इसी बात को लेकर हंगामा मचा हुआ है. इसी बीच राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे थे, लेकिन इन्हें रास्ते में ही रोक दिया गया.
फिलहाल हिरासत में रहेंगे सभी
रोके जाने के बाद राहुल और प्रियंका पैदल ही हाथरस की ओर बढ़ने लगे लेकिन हाथरस में धारा 144 लागू होने की वजह से उन्हें रोक दिया गया. वहीं यह भी आरोप है कि यूपी पुलिस ने राहुल के साथ धक्कामुक्की की है. हालांकि काफी देर तक चले हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद राहुल और प्रियंका समेत कई कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया. यूपी पुलिस का कहना है कि राहुल गांधी फिलहाल हिरासत में ही रहेंगे. हालात समान्य होने के बाद उन्हें छोड़ा जाएगा.