पटना: मुंबई में विपक्षी बैठक (Opposition Parties Meet) के दौरान एक नाम की खूब चर्चा होती रही, वो नाम आरजेडी (RJD) सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) का है. बैठक के बाद लालू यादव पुराने अंदाज में बीजेपी सरकार पर जबरदस्त हमला बोला. लालू यादव हाल ही में इशारों-इशारों में राहुल गांधी को 'दूल्हा' बनने की बात कह कर बड़ा संदेश दे दिया है. वहीं, लालू यादव पांच पहले 2018 में एबीपी न्यूज से राहुल गांधी के पीएम बनने के सवाल पर खुलकर बातचीत की थी. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लेकर राय पर उन्होंने कहा था कि बहुत अच्छी राय है. इसके बाद राहुल गांधी के पीएम बनने के सवाल पर उन्होंने कहा था कि सब बात कर लेंगे.


लालू यादव ने की राहुल गांधी की तारीफ


इस बातचीत में महागठबंधन को लेकर सवाल पर लालू यादव ने कहा था कि महागठबंधन एकदम होकर रहेगा और हो चुका है. इस अलावा उनसे पूछा गया कि प्रधानमंत्री कौन बनेगा? इस पर उन्होंने कहा कि ये हमलोग तय कर लेंगे. वहीं, शुक्रवार को मुंबई में आयोजित विपक्षी बैठक के बाद लालू यादव ने राहुल गांधी को लेकर कहा कि राहुल गांधी घूमते रहते हैं अमेरिका में, कई एक देश में ये घूमे, इनको अवसर मिला है, ये भी देख लेंगे कि नरेंद्र मोदी सचमुच में देश का नाम करने के लिए अब चल पड़े हैं. दशहरा के बाद इसकी तैयारी कर लें. हमारी शुभकामना है कि चले जाएं.


राहुल गांधी का नाम लेकर लालू यादव ने दिया संदेश


आगे आरजेडी सुप्रीमो राहुल गांधी को लेकर कहा कि हम सब एक हैं, एक होकर हम लोग इस लड़ाई को लड़ रहे हैं और राहुल गांधी को भी हम काफी मजबूती के साथ विश्वास दिलाते हैं कि हम सब एकजुट होकर, सभी लोगों को एकोमोडेट करके, आगे सीट शेयरिंग अब शुरू होगी, सीट शेयरिंग में हम लोग सफल होंगे, कोई कठिनाई नहीं होगी. अपना कुछ नुकसान करके भी हम लोग 'इंडिया' को जिताएंगे, मोदी को हटाएंगे और देश को बचाएंगे.


ये भी पढ़ें: Opposition Party Meet: 'नौ दिन चले अढाई कोस', नीतीश कुमार को संयोजक नहीं बनाए जाने पर सुशील मोदी ने ली चुटकी