पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को दिल्ली गए हैं. इन सबके बीच मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर चर्चा जोरों पर है. इधर, आरजेडी के विधायक भाई वीरेंद्र ने नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे पर निशाना साधा है. उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर ना सिर्फ उनपर तंज कसा बल्कि विवादित शब्द भी लिखे जिसे हम लिख भी नहीं सकते हैं.


मंगलवार को ट्वीट कर आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा, “नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के पास गए हैं ताकि उनके दल (जेडीयू) के एमपी को भी शामिल कर लिया जाए. पिछली बार तो शामिल नहीं किया गया तो कितने लोगों का कुर्ता बंडी रह गया. फिर नाप दिया है लोगों ने कुर्ता-पाजामा का.”






बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे को लेकर बिहार में कई दिनों से अटकलें तेज थीं कि वे मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर दिल्ली जा रहे हैं. इसे सोमवार को जेडीयू सांसद ललन सिंह ने खारिज भी किया. उन्होंने कहा कि ऐसी बातों का कोई तथ्य नहीं है.


ललन सिंह ने कहा कि कहा कि सीएम नीतीश कुमार निजी यात्रा पर दिल्ली जा रहे हैं. वे अपनी आंखों के इलाज के लिए दिल्ली जा रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे से मंत्रिमंडल के विस्तार का कोई लेना देना नहीं है. मंत्रिमंडल के विस्तार पर पीएम नरेंद्र मोदी का विशेषाधिकार है. मंत्रिमंडल विस्तार में किसी का हस्तक्षेप नहीं हो सकता. जब पीएम को लगेगा तभी मंत्रिमंडल का विस्तार होगा.


मंत्रिमंडल के विस्तार पर भी आरसीपी सिंह ने रखी बात


जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हमारा बीजेपी से वर्षों का संबंध है और हमारे शीर्ष नेतृत्व में भी कोई कटुता नहीं है. निश्चित रूप से हम केंद्र में भी शामिल होंगे. ये आपसी समन्वय की बात है. इसके होने से माहौल और भी बेहतर होने में कामयाब होंगे. निश्चित रूप से लोगों को जो लगता है कि हम एनडीए में हैं और शामिल नहीं हो रहे हैं तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. हम दोनों जगह रहेंगे और दोनों जगहों पर हमारी भागीदारी होगी.


आरसीपी ने कहा, "हमारे पार्टी में एक मात्र नेता नीतीश कुमार हैं और इसको लेकर कन्फ्यूजन नहीं है. मंत्रिमंडल में मेरा नाम तो 2017 से आता रहा है तो ये स्वाभाविक है कि लोग अपने हिसाब से कयास लगाते हैं, पर ये अधिकार हमारे नेता का है. उन्होंने जब भी निर्णय लिया सभी से पूछकर ही लिया. सबकी राय और बातचीत के बाद ही निर्णय होता है."


यह भी पढ़ें- 


बिहारः सात फेरे के बाद सुहागरात के दिन पति-पत्नी ने जहर खाया, दोनों ने किया था ‘लव मैरिज’


पटनाः दानापुर रेलवे स्टेशन के बुकिंग काउंटर पर आग लगने से मची अफरातफरी, लाखों के सामान जले