Bihar Politics: बिहार में महागठबंधन की सरकार आने के बाद बढ़े अपराध? नित्यानंद राय ने पेश किए आंकड़े, मंत्री ने किया दावा
Nityanand Rai Attack on Nitish Kumar Tejashwi Yadav: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने गुरुवार को ट्वीट किया है. आंकड़ों को दर्शाते हुए सरकार पर हमला बोला.

पटना: बिहार की महागठबंधन सरकार (Bihar Mahagathbandhan Sarkar) पर हमला करने में बीजेपी (BJP) कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने नीतीश कुमार की सरकार (Nitish Kumar Government) पर राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए गुरुवार (20 अप्रैल) को दावा किया कि हत्या, रेप और अपहरण की घटनाओं में पिछले साल अगस्त में महागठबंधन सरकार के सत्ता में आने के बाद से कई गुना वृद्धि हुई है.
नित्यानंद ने गुरुवार को ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने आरोप लगाए हैं कि बिहार में पिछले सात महीनों की बात करें तो गंभीर अपराध की 4848 घटनाएं हुई हैं. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने आपराधिक घटनाओं का रिकॉर्ड साझा करते हुए ट्वीट किया है- "नौ अगस्त, 2022 को नीतीश-तेजस्वी की सरकार बिहार में बनी. तब से लेकर आज तक 4848 अपराध की घटनाएं बिहार में हुई हैं. इनमें से 2070 हत्याएं, 345 ब्लात्कार, 144 अपहरण और 700 हत्या के प्रयास के मामले हुए हैं."
हत्या, लूट और दुष्कर्म से बिहार त्रस्त: नित्यानंद राय
नित्यानांद राय ने 'महागठबंधन सरकार' पर अपराधियों को पनाह देने का आरोप लगाते हुए लिखा- "हत्या, लूट, दुष्कर्म से त्रस्त बिहार है. अपराधियों की बहार है... क्योंकि अपराध को पनाह देने वाली बिहार नीतीश-तेजस्वी की सरकार है. बिहार की महागठबंधन सरकार कान में रूई डालकर मौन बैठी है. अपराधी बेखौफ वारदातों को अंजाम दे रहे."
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने यह भी दावा किया कि "भाजपा आएगी- अपराध जाएगा." वहीं नित्यानंद के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए आरजेडी के वरिष्ठ नेता और पार्टी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बीजेपी नेताओं को विपक्षी दलों द्वारा शासित राज्यों में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर टिप्पणी करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. बीजेपी शासित राज्यों में पुलिस हिरासत में लोग मारे जा रहे हैं. महागठबंधन सरकार ने बिहार में कानून का राज स्थापित किया है.
यह भी पढ़ें- Watch: 'देश में सबसे ज्यादा अपराध करने वाले RJD में हैं', PK बोले- तेजस्वी यादव को किसी विषय का ज्ञान नहीं
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















