बिहार में एनडीए सरकार के गठन की तैयारी आखिरी चरण में है. बिहार बीजेपी के विधायक दल की बुधवार (19 नवंबर) को बैठक है. बैठक सुबह 10 बजे बीजेपी प्रदेश मुख्यालय स्थित अटल सभागार में होगी. जेडीयू विधायक दल की बैठक सुबह 11 बजे सीएम आवास 1 अणे मार्ग पर होगी. इसके बाद एनडीए विधायक दल की बैठक दोपहर 3.30 बजे बिहार विधानसभा के सेंट्रल हॉल में होगी जिसमें नीतीश कुमार को एनडीए विधायक दल का नेता चुना जाएगा.
इसके बाद नीतीश कुमार राजभवन जाकर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिलेंगे और एनडीए के अन्य सभी घटकों के समर्थन पत्र के साथ अपना इस्तीफा सौंपेंगे. 20 नवंबर 2025 को शपथ ग्रहण समारोह है. नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं.
नीतीश कुमार ने कब-कब ली मुख्यमंत्री पद की शपथ?
- नीतीश कुमार पहली बार मार्च 2000 में बिहार के मुख्यमंत्री बने
- नीतीश कुमार ने दूसरी बार नवंबर 2005 में बिहार के सीएम के रूप में शपथ ली
- फरवरी 2015 में सीएम पद की शपथ
- नवंबर 2015 में एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ ली
- जुलाई 2017 में फिर से ली सीएम पद की शपथ
- नवंबर 2020 में सीएम पद की शपथ लेते हुए 7वीं बार बिहार की कमान संभाली
- अगस्त 2022 में 8वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली
- जनवरी 2024 में 9वीं बार सीएम पद की शपथ ली
- 20 नवंबर 2025 को 10वीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे
विधानसभा चुनाव में किसे मिली कितनी सीटें?
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए गए थे. इसमें एनडीए ने शानदार प्रदर्शन किया. इस चुनाव में बीजेपी 89 सीटों पर जीत दर्ज करते हुए सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. दूसरे नंबर पर नीतीश कुमार की जेडीयू ने 85 सीटों पर जीत दर्ज की.
वहीं, चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति (रामविलास) को 19 सीटों सफलता हासिल हुई. इसके अलावा जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) को 5 और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) को 4 सीटों पर जीत मिली. दूसरी तरफ आरजेडी के नेतृत्व वाला महागठबंधन महज 35 सीटों पर सिमट गया.