पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को छठ घाट के निरीक्षण के दौरान चोट लगी थी. उन्होंने खुद मीडिया के सामने पूरी बात बताई है. बीते 15 अक्टूबर को नीतीश कुमार ने अधिकारियों के साथ पटना के कई छठ घाटों का निरीक्षण किया था. स्टीमर से उन्होंने दानापुर के नासरीगंज से पटना सिटी के गायघाट तक का जायजा लिया था. उस दिन खबर आई थी कि नीतीश कुमार का स्टीमर जायजा लेने के दौरान अनबैलेंस हो गया था और जेपी सेतू के एक पिलर से टकरा गया था. अब नीतीश कुमार ने चोट दिखाई है.


मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने अब मीडिया को बताया है कि उनके पेट और पैर में चोट लगी थी. उनके पेट में अभी भी पट्टी बंधी हुई है. इस दौरान मीडिया के कैमरे के सामने ही उन्होंने अपना कुर्ता हटाकर जख्‍म को दिखाया. बताया कि इसलिए वो गाड़ी में आगे की सीट पर नहीं बैठ रहे हैं कि सीट बेल्ट लगाना होगा. कहा कि डॉक्टर ने जख्म वाली जगह को ठीक से रखने के लिए कहा है.






अधिकारियों ने चोट की बात से किया था इनकार


बता दें कि जब 15 अक्टूबर को बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के स्टीमर की टकराने की बात सामने आई थी तो अधिकारियों ने इनकार कर दिया था. 15 अक्‍टूबर को पटना के गंगा घाटों का जायजा लेने के लिए नीतीश कुमार निकले थे. वह स्‍टीमर पर सवार होकर छठ पूजा के लिए इंतजामों को देखने गए थे. उसी दौरान उनके साथ हादसा हुआ था.


बता दें कि इस बार बिहार में गंगा और दूसरी नदियों के किनारे छठ व्रत करने वाले श्रद्धालुओं के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है. छठ से पहले गंगा नदी उफान पर है. गंगा का जलस्तर बढ़कर कई जगह खतरे का निशान को पार कर गया है. इसी को देखते हुए नीतीश कुमार लगातार पटना के घाटों का जायजा ले रहे हैं.


यह भी पढ़ें- Patna News: बाल-बाल बचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, छठ घाट के निरीक्षण के दौरान खंभे से टकराया स्टीमर