Bihar CM Nitish Kumar: बिहार के नवादा में रविवार (07 अप्रैल) को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का आगमन कुंती नगर के मैदान में हुआ था. पीएम के संबोधन से पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने जनसभा को संबोधित किया और फिर वो प्रधानमंत्री के बगल में आकर बैठ गए. कुछ बात करते हुए नीतीश कुमार मुस्कुराए और हाथ जोड़कर पीएम नरेंद्र मोदी को प्रणाम किया. इसी दौरान उन्होंने पैर छू कर भी प्रणाम किया. अब इस वीडियो को शेयर करते हुए आरजेडी ने हमला किया है. सीएम पर तंज कसा है.


'आज हर उन करोड़ों बिहारियों को...'


रविवार की रात बिहार राजद के एक्स हैंडल से वीडियो शेयर कर लिखा गया है, "मंच पर बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी के पैर छू लिए. आज हर उन करोड़ों बिहारियों को घोर पीड़ा और शर्मिंदगी हुई जिनकी भावना नरेंद्र मोदी द्वारा बिहारियों के DNA पर सवाल उठाने पर आहत हुई थी."






अब नीतीश कुमार का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आरजेडी की ओर से शेयर किए गए वीडियो पर सीएम नीतीश कुमार के विरोध में लोग कमेंट भी कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग एक्स पर कमेंट कर इसे सही भी बता रहे हैं.


तेजस्वी यादव ने कहा- 'बहुत बुरा लगा...'


बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, "नीतीश कुमार की एक तस्वीर देखी जिसमें उन्होंने नरेंद्र मोदी के पैर छुए... हमे बहुत शर्मिंदा हुए. हमको बहुत बुरा लगा. क्या हालात हो गए? नीतीश कुमार हमारे अभिभावक हैं. इतना अनुभवी मुख्यमंत्री कोई नहीं है जितना नीतीश कुमार हैं. वो प्रधानमंत्री मोदी के पैर छू रहे हैं."


नवादा में जनसभा को संबोधित करने आए थे पीएम मोदी


बता दें कि नवादा लोकसभा सीट से बीजेपी ने विवेक ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है. उनकी चुनावी जनसभा में शामिल होने के लिए पीएम मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार सहित एनडीए घटक दल के नेता रविवार को कुंती नगर के मैदान में उपस्थित हुए थे.


लोकसभा चुनाव को देखते हुए आयोजित इस जनसभा में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, नित्यानंद राय, मंत्री अशोक चौधरी, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, एलजेपी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा आदि भी शामिल हुए. अपने-अपने संबोधन में एनडीए को मजबूत बनाने के लिए नवादा के प्रत्याशी को जिताने के लिए जनता से अपील भी की. इससे पहले पीएम मोदी जमुई आए थे.


यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे मुकेश सहनी, बोले- 'बिहार में जीते तो तेजस्वी CM और मैं डिप्टी सीएम बनूंगा'