पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने मंगलवार (07 नवंबर) को विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान विधान परिषद में जनसंख्या नियंत्रण पर ऐसी बात कह दी महिलाएं शर्मसार हो गईं. नीतीश कुमार पहले भी एक बार सदन में इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर चुके हैं. जनसंख्या नियंत्रण पर सीएम नीतीश कुमार के दिए गए इस तरह के बयान पर बीजेपी की एमएलसी निवेदिता (BJP MLC Nivediat Singh) सिंह फूट-फूट कर रोने लगीं.


'बिहार की आधी आबादी इग्नोर नहीं करेगी'


विधान परिषद में बैठीं बीजेपी की महिला सदस्य निवेदिता सिंह ने सदन से बाहर आने पर रोते हुए कहा कि नीतीश कुमार का बयान सुनेने लगी तो मैं शर्मसार हो गई. मजबूरन सदन से बाहर निकल गई. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की पार्टी की भी महिला सदस्य थीं उनको कैसा लगा यह मैं नहीं जानती हूं, लेकिन मुझे बहुत बुरा लगा. बिहार की आधी आबादी इनकी बातों को इग्नोर नहीं करेगी. आने वाले समय में इसका जवाब बिहार की जनता देगी.



निवेदिता सिंह ने रोते हुए कहा कि पहले भी इस तरह की बात नीतीश कुमार बोले हैं. विधान परिषद में दूसरी बार बोलने की हिम्मत उन्होंने जुटाई. यह बहुत बुरी बात है. निवेदिता सिंह ने गुस्से में कहा, "मुख्यमंत्री जी विधानसभा और विधान परिषद में सेक्स विद्यालय क्यों नहीं खुलवा देते हैं? जो काम पर्दे के पीछे होता है जो सभी लोग जानते हैं उसे उन्होंने सदन में रखने का काम किया. मुख्यमंत्री ने पूरी महिलाओं को बेइज्जत कर किया है."


'संगत से गुण होत है... संगत से गुण जाय'


निवेदिता सिंह ने कहा, "नीतीश कुमार का इंटेंशन शुरू से खराब रहता है, किसी को भी कहीं भी अरे तरे कर देते हैं. कहा जाता है संगत से गुण होत है, संगत से गुण जाय. इनके डिप्टी सीएम नौवीं फेल हैं. मुख्यमंत्री जी तो इंजीनियर रहे हैं. इनकी भाषा अच्छी थी, लेकिन इन लोगों के साथ रहते-रहते उनकी भी आदत वैसी ही हो गई है."


यह भी पढ़ें- VIDEO: नीतीश कुमार ने सदन में पलटा 'सेक्स ज्ञान' वाला 'पन्ना', अब आया तेजस्वी यादव का बयान