Nitish Kumar: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की दो बेटियां मीसा भारती (Misa Bharti) और रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) 2024 के चुनावी मैदान में हैं. इस पर सोमवार (08 अप्रैल) को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की प्रतिक्रिया भी सामने आई. नीतीश कुमार ने कहा कि देख लीजिए उन सब का कोई मतलब नहीं है. जो मन में आता है करते रहें.


लालू-राबड़ी के शासनकाल को लेकर नीतीश कुमार ने कहा कि कोई काम किया है क्या? पहले कितना झंझट होता था. हम लोग आए तब ही न सब कुछ शांत किए. उन्होंने कहा कि 2005 के पहले माता-पिता (लालू-राबड़ी) 15 साल रहे, कोई काम हुआ है? शाम में कोई डर के मारे घर से निकलता था?


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, "अभी देखिए पटना या कहीं भी कैसी-कैसी बिल्डिंग बन रही है. एक-एक चीज तैयार हुआ है. आरजेडी पर हमला करते हुए कहा कि अपना प्रचार प्रसार करते रहते हैं. हम लोग काम में लगे रहते हैं, बाकी कोई बिना काम किए प्रचार करता है... छोड़िए. एक-एक चीज तय करना किसका काम है?"


नीतीश कुमार बोले- काम के बल पर जा रहे लोगों के बीच


लोकसभा चुनाव में जीत को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बातचीत में बड़ा बयान दिया. कहा कि हम लोग चुनाव जीतेंगे. काम के बल पर हम लोग लोगों के बीच जा रहे हैं. वह लोग (आरजेडी) कोई काम नहीं किया है. हमारे काम का श्रेय ले रहा है. हम लोग चुनाव जीतेंगे. हम लोग आगे भी चुनाव प्रचार करेंगे और कर रहे हैं.


बता दें कि लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती पाटलिपुत्र से चुनाव लड़ेंगी. वहीं एक और बेटी रोहिणी आचार्य सारण से भाग्य आजमाएंगी. दोनों बेटियां अपने-अपने क्षेत्र में लगातार रोड शो के साथ जनसंपर्क अभियान चला रही हैं. इसी से जुड़े सवाल पर नीतीश कुमार ने आज सोमवार को कड़ी प्रतिक्रिया दी है.


यह भी पढ़ें- Bihar Lok Sabha Elections: तेजस्वी यादव का पीएम मोदी पर निशाना, पूछा- किस बात पर जनता करेगी 400 पार?