Bihar Politics: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी के नेता और जेडीयू एमएलसी श्री भगवान सिंह कुशवाहा (Sri Bhagwan Singh Kushwaha) ने सवाल उठाया है कि क्या नेता का बेटा ही नेता बनेगा? अपने बयान के जरिए उन्होंने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, जगदानंद सिंह और साथ ही मुलायम सिंह यादव का भी नाम लेते हुए हमला बोला. श्री भगवान सिंह कुशवाहा बीते सोमवार (29 जुलाई) को एक दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे थे. यहां सर्किट हाउस में उन्होंने पत्रकारों से बात की.

Continues below advertisement

जेडीयू एमएलसी ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया

जेडीयू एमएलसी का पार्टी के नेताओं ने स्वागत किया. इस दौरान श्री भगवान सिंह कुशवाहा ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और लालू यादव पर निशाना साधा. कहा कि बिहार में नीतीश सरकार समाज के हर वर्ग के लिए लोगों के अनुरूप योजना बनाकर टोला सेवक, विकास मित्र जैसे पदों का सृजन कर रोजगार का अवसर दे रही है. जातिगत आधार पर सर्वेक्षण पूरा कर सभी वर्ग के लोगों के लिए गरीबी रेखा का मूल्यांकन करते हुए उन्हें लाभ देने के लिए पार्टी गंभीर है.

Continues below advertisement

नीतीश कुमार परिवारवाद के विरोधी- बोले जेडीयू एमएलसी

पत्रकारों के सवाल पर जवाब देते हुए उन्होंने समाजवाद को लेकर कहा कि नीतीश कुमार परिवारवाद के विरोधी हैं. लालू प्रसाद यादव और जगदानंद सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि ये लोग देश के सुपर समाजवादी लोग हैं. उन्होंने मुलायम सिंह और उनके परिवार पर भी निशाना साधा. कहा यही लोग समाजवादी हैं? नीतीश कुमार की हुकूमत में राजतंत्र नहीं प्रजातंत्र है. क्या नेता का बेटा ही नेता बनेगा? एक गरीब का बेटा भी मुख्यमंत्री और मंत्री बन सकता है.

वहीं दूसरी ओर इस सवाल पर कि टोला सेवक एवं विकास मित्र धरातल पर काम नहीं करते. इस पर भगवान सिंह कुशवाहा ने गोलमोल जवाब दिया. कहा, "पत्रकार आप लोग हैं, खबर बनाइए, उस पर सरकार संज्ञान लेगी."

यह भी पढ़ें- NEET Paper Leak Case: नीट पेपर लीक मामले में CBI ने सॉल्वर रौनक को रिमांड पर लिया, मुंबई से हुआ था गिरफ्तार