Special State Status: नालंदा के बिहार शरीफ के समाहारणालय परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में बिहार सरकार में मंत्री विजय कुमार चौधरी आज (10 जुलाई) शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक के बाद उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस की. इसमें उन्होंने कहा कि हमलोग विशेष राज्य का दर्जा चाहते हैं, लेकिन कोई दिक्कत है तो हम लोग विशेष पैकेज की मांग करते हैं. यानी विशेष सहायता मांगते हैं. बिहार भाग्यशाली प्रदेश नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि सीमित संसाधन के बावजूद नीतीश कुमार ने पूरे देश को बता दिया कि हमारे संसाधन कम है, लेकिन तरक्की की रफ्तार में किसी विकसित प्रदेश से कम नहीं है.

Continues below advertisement

रुपौली उपचुनाव पर बोले मंत्री विजय चौधरी 

मंत्री विजय कुमार चौधरी ने आगे कहा कि हम इस देश के किसी प्रदेश के मुकावाले अच्छी गति से तरक्की कर रहे हैं, लेकिन फिर भी गरीब बने हुए हैं इसलिए बिहार को विशेष राज्य का दर्जा या विशेष पैकेज की आवश्यकता है. हमलोग को आशा है की जरूर इस पर विचार होगा. वहीं, रुपौली उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि एनडीए समर्थित जेडीयू उम्मीदवार निश्चित जीतेगा.

Continues below advertisement

लाभुकों को दिया गया प्रमाण पत्र 

बता दें कि नालंदा में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अभियान बसेरा- II योजनान्तर्गत चिह्नित परिवारों को बंदोबस्ती प्रमाण पत्र वितरण और समाज कल्याण विभाग अंतर्गत स्पॉन्सरशिप योजना के तहत प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया था. भूमि सुधार विभाग के अभियान बसेरा योजना के तहत अंचल, चंडी, हरनौत, नूरसराय, एकंगरसराय, बिहार शरीफ के विभिन्न श्रेणी के भूमिहीन 20-20 यानि कुल 100 लाभुकों को मंत्री के हाथों बंदोबस्ती प्रमाण पत्र वितरण किया गया.

वहीं, समाज कल्याण विभाग अंतर्गत स्पॉन्सरशिप योजना के तहत सुयोग्य 10 लाभुकों को प्रतिमाह अब चार हजार रुपये दिए जाने वाली स्वीकृति पत्रों का वितरण मंत्री के हाथों किया गया.

ये भी पढे़ं: Rupauli By-election 2024: रुपौली उपचुनाव में बीमा भारती की होगी जीत? पप्पू यादव ने इशारों में साफ की तस्वीर