Bihar Election Result 2024: बिहार में लोकसभा की 40 सीटों पर मंगलवार को वोटों की गिनती जारी है. प्रारंभिक रुझानों में एनडीए बड़ी बढ़त बना चुकी है. अभी तक जो आंकड़े बिहार के लिए आ रहे हैं उसमें 40 सीटों पर 32 सीटों पर एनडीए आगे है. और 'इंडिया' छह सीटों पर आगे है. वहीं, दो सीटो पर अन्य आगे हैं. इस पर जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता केसी त्यागी ने मंगलवार को प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हम जनता के फैसले का सम्मान करते हैं.

यूपी के रुझान पर केसी त्यागी का बयान

केसी त्यागी ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए बहुमत पाने में कामयाब रही है. वहीं, यूपी के रुझान पर उन्होंने कहा कि यूपी में समाजवादी पार्टी की सोशल इंजीनियरिंग और बूथ केमिस्ट्री इस बार अलग थी. यह उसी का परिणाम है.

32 सीटों पर एनडीए के हैं बढ़त

प्रारंभिक रुझानों में 32 सीटों पर एनडीए के प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि महागठबंधन के प्रत्याशी 6 सीटों पर आगे है. कई सीटों पर कड़ी टक्कर देखी जा रही है. प्रारंभिक रुझान जो अब तक सामने आए हैं, उसके मुताबिक, पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि हाजीपुर से चिराग पासवान आगे चल रहे हैं. पाटलिपुत्र से रामकृपाल यादव राजद की मीसा भारती से पीछे चल रहे हैं. समस्तीपुर से लोजपा (रामविलास) की शांभवी चौधरी आगे चल रही हैं. दरभंगा से भाजपा के गोपाल जी ठाकुर आगे हैं, जबकि गया से पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ी बढ़त बना ली है.

वहीं, इसी तरह बेगूसराय से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पीछे चल रहे हैं. बेगूसराय से अवधेश कुमार राय आगे चल रहे हैं. बता दें कि इस चुनाव में जेडीयू 16 सीटों पर चुनाव लड़ी रही है. अभी के रुझान के अनुसार जेडीयू 16 सीटों पर आगे चल रही है.

ये भी पढे़ं: Bihar Lok Sabha Election Results: लालू यादव की बेटी मीसा भारती और रोहिणी आचार्य का क्या है अपडेट? जानें शुरुआती रुझान