Nitish Kumar Party: जनता दल (यूनाइटेड) की जम्मू कश्मीर इकाई ने रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार से केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ गठबंधन पर पुनर्विचार करने की अपील की. जेडीयू के प्रदेश महासचिव विवेक बाली ने यहां कहा, 'जम्मू कश्मीर में बीजेपी की गतिविधियों ने हमें हमारे नेता नीतीश कुमार से यह अपील करने के लिए बाध्य किया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल रहने पर पुनर्विचार किया जाए.'
बीजेपी को लेकर क्या बोले विवेक बाली?
विवेक बाली ने कहा कि जेडीयू कश्मीर में इस्लामी विद्वानों को मुख्यधारा में वापस लाने का प्रयास कर रहा है, लेकिन बीजेपी इन प्रयासों में कथित तौर पर बाधा डाल रही है. हम इन इस्लामी विद्वानों को मुख्य धारा में वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि वे राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकें. हम उन्हें पीछे नहीं छोड़ सकते, लेकिन बीजेपी इसमें बाधा डालने के तरीके खोजती रहती है.
विशेष राज्य के मुद्दे पर सियासत गरमाई
वहीं, इधर बिहार में विशेष राज्य के मुद्दे पर सियासी माहौल गरमाया है. इस मुद्दे पर एनडीए में बिखराव दिख रहा है. दिल्ली में रविवार को सर्वदलीय बैठक की गई. इसमें जेडीयू नेता व राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने केंद्र की मोदी सरकार से बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्ज की मांग की है. झा ने हालांकि कहा कि यदि विशेष दर्जा संभव नहीं है तो विशेष वित्तीय पैकेज भी एक विकल्प हो सकता है. जेडीयू की विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने समर्थन किया. इसके साथ ही राष्ट्रीय जनता दल ने भी इस सुर में सुर मिलाए.
वहीं, एनडीए में शामिल 'हम' के संरक्षक जीतन राम मांझी ने इसको लेकर कहा है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल सकता है. नीति आयोग ने इसका प्रावधान की खत्म कर दिया है. इस बीच सीएम नीतीश को लेकर दिए गए जीतन राम मांझी के बयान से बिहार में भूचाल मचा है. इसको लेकर कहा जा रहा है कि एनडीए में सब ठीक नहीं है और कई कयास भी लगाने शुरू हो गए हैं.
ये भी पढे़ं: Bihar Politics: विशेष राज्य के दर्जे के मुद्दे पर NDA में बिखराव तो JDU-RJD के मिले सुर, नई पटकथा की है तैयारी?