Rajya Sabha Election 2024: नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने संजय कुमार झा (Sanjay Kumar Jha) को राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है. वह बुधवार (14 फरवरी) को नामांकन दाखिल कर सकते हैं. संजय झा बिहार सरकार में मंत्री रह चुके हैं. फिलहाल विधान पार्षद और जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव हैं. बीजेपी से गठबंधन कराने में उनकी अहम भूमिका मानी जाती है. वह पहले बीजेपी में रह चुके हैं. अप्रैल में बिहार से राज्यसभा की छह सीटें खाली हो रही हैं.  आरजेडी के दो, जेडीयू के दो, बीजेपी के एक और कांग्रेस के एक विधायक रिटायर हो रहे हैं.


आरजेडी के मनोज झा और अशफाक करीम, जेडीयू के अनिल प्रसाद हेगड़े और बशिष्ठ नारायण सिंह, बीजेपी के सुशील मोदी और कांग्रेस के डॉ. अखिलेश सिंह का कार्यकाल पूरा हो रहा है. बता दें कि इससे पहले सरकार में जेडीयू की सहयोगी बीजेपी ने अपने दो उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. बिहार में विधानसभा के सदस्यों की संख्या 243 है. संख्या बल के हिसाब से बीजेपी कम से कम दो नेताओं को राज्यसभा भेज सकती है क्योंकि एक सांसद के लिए 40 विधायकों के समर्थन की जरूरत होगी और बीजेपी के विधायकों की संख्या 78 है. बीजेपी ने भीम सिंह और धर्मशीला गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है. धर्मशीला बिहार बीजेपी की महिला मोर्चा की अध्यक्ष हैं तो भीम सिंह पूर्व मंत्री हैं. 


इन सांसदों का कार्यकाल हो रहा पूरा
इस साल मई के पहले सप्ताह तक 58 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा जिनमें पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा भी हैं. एक सांसद फरवरी, जबकि 55 सांसद अप्रैल और दो सांसद मई में रिटायर होंगे. इनमें सबसे ज्यादा बीजेपी के 28, कांग्रेस के 11, टीएमसी के चार, बीजेडी, आरजेडी, जेडीयू, के दो-दो, बीआरएस के चार और वाईएसआरसीपी और शिवसेना के एक-एक सांसदों का कार्यकाल समाप्त होगा. इसके अलावा सपा की जया बच्चन का भी कार्यकाल समाप्त होने वाला है.


ये भी पढ़ें- Bihar News: भाकपा माले के MLA मनोज मंजिल समेत 23 को उम्रकैद की सजा, खत्म हो सकती है विधायकी