पटना: सनातन धर्म को लेकर उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) का विवादित बयान का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि इधर बिहार में आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) के तिलक वाले एक बयान पर बहस छिड़ गई है. हालांकि जगदानंद सिंह के बयान से जेडीयू ने किनारा कर लिया है. जेडीयू कोटे के मंत्री जमा खान (Zama Khan) ने गुरुवार (7 सितंबर) को एबीपी न्यूज़ से कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और हमारी पार्टी सभी धर्मों का सम्मान करती है.


'सभी धर्मों को अपने-अपने हिसाब से चलने का अधिकार'


जगदानंद सिंह के बयान को लेकर जमा खान ने कहा कि इस तरह की टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. जेडीयू की ओर से इस तरह की टिप्पणी आज तक नहीं की गई. देश को जोड़कर रखना है. सबको साथ लेकर चलना है. सभी समुदाय के लोगों में आपस में प्रेम रहे, देश में भाईचारा रहे. सभी धर्मों को अपने-अपने नियम के हिसाब से चलने का अधिकार है.


जगदानंद सिंह बोले- मैं अपने बयान पर कायम


दरअसल जगदानंद सिंह ने कहा है कि जो लोग तिलक लगाकर घूमते हैं उन्हीं लोगों ने भारत को गुलाम बनाया है. इस पूरे मामले पर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने गुरुवार को फिर कहा कि वह अपने बयान पर कायम हैं. उन्होंने कहा कि आरजेडी के कार्यक्रम में यह बात मैंने अपने साथियों से कहा था, जो कहा सबको पता है. उसको दोबारा दोहराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि जहां भेदभाव हो वह कोई धर्म नहीं, वैसे धर्म का मैं विरोध करता हूं.


जगदानंद सिंह ने कहा कि जो समाज को दिशा दिखाए वही धर्म है. बीजेपी का धर्म समाज को बांटना है. हिंदू-मुस्लिम को लड़ाना है. मोहन भागवत ने 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में कहा था कि आरक्षण की समीक्षा होगी, आज वह कहे जब तक समाज में भेदभाव है तब तक आरक्षण रहना चाहिए. 2015 में आरक्षण पर बयान के कारण बीजेपी बुरी तरह हारी थी. बीजेपी और आरएसएस आरक्षण, सनातन धर्म का मुद्दा लगातार उठाती है. हर समय अलग-अलग बयान उन लोगों का आता है. इन लोगों का फिर सफाया होगा.


यह भी पढ़ें- RJD Manoj Jha: 'लूडो खेलने की कोशिश कर रहे हैं… कामयाब नहीं होंगे', केंद्र सरकार पर क्यों भड़के मनोज झा?