पटना: बिहार की राजनीति (Bihar Politics) में एक नए बयान की चर्चा हो रही है कि "नीतीश कुमार बीजेपी के संपर्क में हैं." चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने यह बयान दिया और सियासी गलियारे से तुरंत उनके खिलाफ जवाब भी आने लगा. बीजेपी, जेडीयू, कांग्रेस और आरजेडी के नेताओं ने हमला बोला. अब नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (Umesh Kushwaha) ने बयान दिया है कि प्रशांत किशोर क्यों इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं.

उमेश कुशवाहा ने गुरुवार को ट्वीट कर बयान जारी किया. कहा कि हमलोग प्रशांत किशोर की बातों का कोई नोटिस नहीं लेते हैं. वो मात्र एक व्यापारी हैं. राजनीति में उनकी कोई भूमिका नहीं है. उन्हें न जाने कहां से आकाशवाणी होती रहती है. उमेश कुशवाहा ने कहा कि प्रशांत किशोर का माल जब देश में कहीं नहीं बिक रहा, कोई भी राजनीतिक दल उनकी सेवा नहीं ले रहा तो अब बिहार में घूम-घूम कर लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं.

बयान में कोई सच्चाई नहीं

जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार लोकतंत्र की जननी रही है. यहां का बच्चा-बच्चा राजनीति समझता है. वो इस तरह की बात करके भ्रम फैलाने में लगे हैं जिसमें कोई सच्चाई नहीं है. हमारे नेता अब बीजेपी के साथ नहीं जा सकते हैं जिसकी सार्वजनिक रूप से घोषणा स्वयं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कर दी है.

बता दें कि जनसुराज पदयात्रा के दौरान पश्चिम चंपारण की भेड़ीहरवा पंचायत में नीतीश कुमार पर हमला करते हुए पीके ने बुधवार को बयान दिया कि जब आपने (नीतीश कुमार) एनडीए छोड़ दिया है तो उस पद को क्यों नहीं छोड़ रहे हैं? उस पद को छोड़िए या उस सांसद को हटाइए. पीके ने तो यहां तक कह दिया है कि आने वाले समय में नीतीश कुमार फिर पलटी मारेंगे. वो बीजेपी के संपर्क में हैं. 

यह भी पढ़ें- Bihar News: कश्मीर में बंधक बने 11 बच्चे, छुड़ाने के लिए बिहार सरकार भेजेगी टीम, परिजनों से मांगे गए थे रुपये