देश भर में शनिवार (09 अगस्त, 2025) को रक्षाबंधन मनाया जाएगा. भाई-बहनों के प्यार और रिश्ते के मजबूत धागे का यह त्योहार है. ऐसे में रक्षाबंधन के अवसर पर माताओं और बहनों को बिहार सरकार की ओर से बड़ी सौगात दी गई है. महिलाएं एवं छात्राएं बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की सभी बसों में रक्षाबंधन के अवसर पर दो दिन यानी 9 और 10 अगस्त को निशुल्क यात्रा कर सकेंगी.
कितने बजे से लेकर कितने बजे तक मिलेगी सुविधा?
महिलाओं/छात्राओं को बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की परिचालित सभी बसों में निशुल्क यात्रा के लिए समय तय किया गया है. समय की बात की जाए तो यह सुविधा 9 अगस्त (शनिवार) सुबह 6 बजे से लेकर 10 अगस्त (रविवार) देर शाम तक लागू रहेगी.
इस पहल के तहत, सभी आयुवर्ग की महिलाएं, चाहे वे छात्राएं हों या कामकाजी, बिना टिकट के निगम की पिंक, साधारण और डीलक्स बसों में यात्रा कर सकेंगी. इन बसों का छह क्षेत्रीय कार्यालय यथा: पटना, गया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा एवं पूर्णिया से विभिन्न मार्गों परिचालन किया जा रहा है.
कई वर्षों से सरकार की ओर से दी जा रही सुविधा
बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है जब दो दिन के लिए माताओं-बहनों के लिए रक्षाबंधन पर बस सेवा फ्री की जा रही हो, इसके पहले भी कई वर्षों से यह होता आया है. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की तरफ से रक्षाबंधन के दिन महिलाओं-छात्राओं के लिए सरकारी बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाती रही है.
गौरतलब हो कि निगम की बसों में 65% सीट महिलाओं के लिए आरक्षित होती हैं. अभी हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिंक बस की भी शुरुआत की है. राज्य के अन्य जिलों में भी पिंक बस सेवा शुरू करने की योजना है. इसमें सिर्फ महिलाएं ही यात्रा करती हैं.
यह भी पढ़ें- Amit Shah: बिहार के सीतामढ़ी में अमित शाह का बड़ा बयान, 'मैं बनिए का बेटा हूं, हर चीज का...'