JDU Meeting: जेडीयू की राज्य कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को हुई. इस बैठक में कई मुद्दों पर सहमति बनी. बिहार में बढ़ी हुई नई आरक्षण नीति को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद लागू करने का संकल्प इस बैठक में लिया गया. इसके साथ ही 'मिशन-2025' का ब्लू प्रिंट तैयार करने का फैसला हुआ जिससे जेडीयू का प्रदर्शन शानदार हो. पार्टी के नेताओं ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया. अब एनडीए में शामिल सहयोगी दलों के जिलाध्यक्षों की एक साथ बैठक होगी. इस बैठक में नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे. सहयोगी दलों से बातचीत के बाद बैठक की तारीख तय होगी.
वहीं, जेडीयू ने अपने नेताओं को चुनाव के लिए तैयारी रहने को कहा है. जेडीयू में बूथ स्तर पर कमेटी गठन का काम जल्द पूरा होगा. चुनाव से पहले नीतीश कुमार के चेहरे और उनके काम को लेकर जनता के बीच कार्यकर्ताओं और नेताओं को जाने का निर्देश दिए गए हैं.
77 सीटों पर जेडीयू के आगे रहने का अनुमान
वहीं, बैठक में लोकसभा चुनाव में पार्टी के शानदार प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को बधाई दी गई. लोकसभा चुनाव के नतीजे के कारण केंद्र में एनडीए सरकार के गठन में जेडीयू ने भूमिका सुनिश्चित की. इसके साथ ही बिहार 2025 चुनाव की पटकथा भी तैयारी शुरू हो गई. वहीं, जेडीयू के अनुसार लोकसभा चुनाव के नतीजों के हिसाब से विधानसभा की 77 सीटों पर पार्टी पहले नंबर पर है. लोकसभा चुनाव के रिजल्ट विधानसभा चुनाव के लिए शुभ संकेत जेडीयू मान रही है.
बैठक के बाद जेडीयू नेताओं ने क्या कहा?
जेडीयू कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि हम लोग 2010 का रिकॉर्ड तोड़ेंगे. 225 सीट जीतकर हम लोग आएंगे और नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे. केंद्र सरकार पूरी तरह से हमें मदद कर रही है और आगे भी करेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो निर्देश दिया है उस निर्देश का पालन होगा हम लोग जनता के बीच जाएंगे. वहीं, नीतीश सरकार के मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि हम लोग 225 सीट पर चुनाव जीतेंगे. उनसे पूछा गया कि पटना में पोस्टर लगे हैं कि नीतीश कुमार को भारत रत्न मिलना चाहिए. इस पर उन्होंने कहा कि नहीं... ठीक है चलिए मिलना चाहिए.
ये भी पढे़ं: Bihar Business Connect 2024: दिल्ली में बिहार इन्वेस्टर्स मीट का हुआ आयोजन, 100 से अधिक दिग्गजों का हुआ जुटान