पटनाः केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से मुलाकात की है. गुरुवार की देर शाम वह पटना पहुंचे थे जिसके बाद उन्होंने नीतीश कुमार से मुलाकात की है. बंद कमरे में दोनों नेताओं की मुलाकात हुई है. धर्मेंद्र प्रधान का बिहार दौरा बहुत गुप्त तरीके से हुआ.


खराब परफॉर्मेंस वाले मंत्रियों को किया जा सकता है ड्रॉप


सूत्रों के अनुसार इस बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा हुई. बिहार में जल्द मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. बीजेपी कोटे के खराब परफॉर्मेंस वाले मंत्रियों को ड्रॉप किया जा सकता है. कुछ नए चेहरों को खासकर युवाओं को बीजेपी बिहार मंत्रिमंडल में जगह दे सकती है. बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह, नीतीश मिश्र आदि को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. 


यह भी पढ़ें- Bihar News: कभी सिलेंडर तो कभी एंबुलेंस से तस्करी, अब आया नया तरीका, टीवी के अंदर से मिली दारू की बोतलें


विजय चौधरी से भी की मुलाकात


बता दें कि जेडीयू के राज्यसभा सांसद किंग महेंद्र के निधन से राज्यसभा की एक सीट खाली हुई है. इस एक सीट पर चुनाव की घोषणा भी हो गई है. राज्यसभा की इस एक सीट पर होने वाले चुनाव को लेकर भी दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई है. नीतीश से मुलाकात के बाद धर्मेंद्र प्रधान पटना के स्टेट गेस्ट हाउस पहुंचे. वहां उनसे बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने मुलाकात की. इस दौरान विजय चौधरी ने समग्र शिक्षा अभियान को लेकर हो रही परेशानियों का जिक्र किया है. केंद्रीय विद्यालय बिहार में खोलने के लिए बिहार जैसे राज्यों में मानकों में बदलाव करने की भी मांग की है.


अभी कुल छह सीटें खाली


केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पटना आना और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात से तमाम तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं. आपको बता दें कि बिहार मंत्रिमंडल में पांच सीटें खाली रखी गई थीं. मुकेश सहनी को मंत्री पद से हटा दिया गया है. इस प्रकार अब कुल छह सीटें खाली हैं.


यह भी पढ़ें- Bihar Crime: शादी के घर में बज रही थी शहनाई, तभी बदमाशों ने कर दी अंधाधुंध फायरिंग, घर छोड़कर भागा पीड़ित परिवार