मो. इम्तियाज के परिजनों को 50 लाख देगी नीतीश सरकार, आज शहीद जवान के गांव जाएंगे CM
Bihar CM Nitish Kumar: मुख्यमंत्री राहत कोष से 29 लाख रुपये दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री राज्य सरकार की तरफ से 21 लाख रुपये दिए जाएंगे. इस तरह कुल 50 लाख पीड़ित परिवार को दिया जाएगा.

Bihar CM Nitish Kumar: देश के लिए शहीद हुए बीएसएफ के जवान मोहम्मद इम्तियाज के परिजनों को दुख की इस घड़ी में नीतीश सरकार 50 लाख रुपये देगी. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर मो. इम्तियाज शहीद हो गए थे. वो छपरा के गरखा थाने क्षेत्र के नारायणपुर गांव के रहने वाले थे.
पीड़ित परिवार से मिलेंगे नीतीश कुमार... मिलकर देंगे सांत्वना
परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 29 लाख रुपये दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री राज्य सरकार की तरफ से 21 लाख रुपये दिए जाएंगे. यानी पीड़ित परिवार को कुल 50 लाख रुपये का चेक सौंपा जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज (बुधवार) शाम शहीद के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना देंगे. ढांढस बधाएंगे.
कल ही आया था पार्थिव शरीर… कई नेताओं ने दी थी श्रद्धांजलि
शहीद जवान का पार्थिव शरीर बीते सोमवार को पटना आया था. स्टेट हैंगर में शहीद जवान मोहम्मद इम्तियाज को श्रद्धांजलि दी गई थी. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, राज्यसभा सांसद संजय यादव, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल समेत तमाम नेता पटना एयरपोर्ट पहुंचे थे. सबने श्रद्धांजलि दी. यहां से पार्थिव शरीर को गांव भेजा गया. सोमवार को ही शहीद जवान को सपुर्द-ए-खाक किया गया. इस दौरान पूरे गांव के लोग गम में डूबे नजर आए. हर कोई मो. इम्तियाज पर गर्व कर रहा था.
आज भागलपुर भी जाने वाले हैं सीएम नीतीश कुमार
बता दें कि आज ही नीतीश कुमार भागलपुर भी जाने वाले हैं. एक दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री भागलपुर जिले को करीब 208 करोड़ रुपये का तोहफा देंगे. वे इंडोर स्टेडियम में लगे शिलापट्ट का अनावरण भी करेंगे. बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार कुल 48 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने वाले हैं. 32 योजनाओं का उद्घाटन किया जाना है जबकि 16 का शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिले में सुरक्षा-व्यवस्था टाइट है.
यह भी पढ़ें- चुनावी फोकस! बिहार में 14 मई से BJP की तिरंगा यात्रा, ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धियां बताएंगे नेता
Source: IOCL






















