कभी फ्री बिजली नहीं देने की बात करने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार (17 जुलाई, 2025) को सबको चौंका दिया. सार्वजनिक मंचों से कहते थे कि बिजली मुफ्त देना राज्य के विकास और बिजली प्रणाली के लिए नुकसानदायक हो सकता है, लेकिन जिस तरह से उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर 125 यूनिट फ्री बिजली देने का ऐलान किया, इससे सभी के मन में एक ही ख्याल आया, ' इसी साल चुनाव है भईया'. सच कहें तो इस फ्री बिजली ने कई राज्यों में पार्टियों को जीत दिलाने में मदद भी पहुंचाई है.
सरकार पर पड़ेगा 1565 करोड़ से ज्यादा का बोझ
चुनावी साल में नीतीश सरकार का यह ऐलान आम लोगों की जिंदगी और जेब दोनों को राहत देगा. अब सवाल ये है कि फ्री बिजली एक अगस्त से मिलेगी तो जरूर, लेकिन सरकार पर इसका बढ़ा हुआ बोझ कैसे मैनेज होगा. कुल लाभार्थी परिवार एक करोड़ 67 लाख यानी कि 937.50 X 16700000= 1565 करोड़ 62 लाख 50 हजार का अतिरिक्त बोझ सरकार पर पड़ेगा. अब लोगों को डर है कि फ्री बिजली के बदले कहीं अन्य सेवाओं पर शुल्क ना बढ़ जाए. सरकार इसका खर्चा जनता से ही वसूल लेगी. राजनीतिक जानकार कन्हैया भेलारी का मानना है कि इस बढ़े बोझ को मैनेज करने के लिए सरकार बैंक से लोन भी ले सकती है.
वहीं एक अन्य राजनीतिक जानकार संतोष यादव ने कहा कि इसकी भरपाई नीतीश सरकार कहां कर पाएगी. अब जमीन पर टैक्स बढ़ाएगी, रजिस्ट्रेशन पर टेक्स बढ़ाएगी, इंश्योरेंस पर टैक्स काटेगी. उन्होंने कहा कि कर्ज भी सरकार ले सकती है. या फिर शराबबंदी को खत्म करके भी इसकी भरपाई की जा सकती है. इससे 20 हजार करोड़ आएगा, जिससे टैक्स जनता पर नहीं बढ़ाना पड़ेगा और अतिरिक्त बिजली बिल का बोझ भी सरकार मैनेज कर लेगी. अन्य टैक्स को भी सरकार इससे कम कर सकती है.
सरकार के फैसले से मध्यम वर्ग में खुशी का माहौल
बता दें कि 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने के सरकार के फैसले से मध्यम वर्ग में खुशी का माहौल है. वहीं नीतीश कुमार के जरिए हर महीने 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा के बाद आरजेडी नेता शक्ति सिंह ने कहा कि अगर विपक्ष में तेजस्वी यादव जैसा कद्दावर नेता हो, तो सरकार को झुकना ही पड़ता है. शक्ति सिंह यादव ने दावा किया कि राजद पहले ही 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा कर चुकी है, जिसके मद्देनजर नीतीश सरकार ने 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में राजद अपने घोषणापत्र की कई अन्य योजनाओं को भी नीतीश सरकार से लागू करवाएगी.
ये भी पढ़ें: Bihar Free Electricity: बिहार सरकार की 125 यूनिट फ्री बिजली योजना, जानें कैसे मिलेगा लोगों को इसका लाभ?