पटना: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) बिहार में पदयात्रा कर रहे हैं. इसको लेकर बीजेपी और महागठबंधन के नेता पीके पर अलग-अलग आरोप भी लगा रहे हैं. प्रशांत किशोर के ही एक बयान को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) ने गुरुवार को बयान जारी कर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और प्रशांत किशोर पर हमला किया है.  


संजय जायसवाल ने कहा कि प्रशांत किशोर ने स्वयं स्वीकार किया है कि उन्होंने कभी जिसको मुख्यमंत्री बनाया था वह सब उनको आज पैसे दे रहे हैं. जाहिर सी बात है इसमें नीतीश कुमार भी शामिल हैं. यह दोनों रोज रात में आपस में बात करते हैं. यह बात करते हैं कि बीजेपी के वोटों में कैसे सेंध लगाई जाए, इसकी साजिश रच रहे हैं. क्योंकि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के गठबंधन के खिलाफ बिहार का एक बहुत बड़ा समाज तैयार है जो इन दोनों को अपदस्थ करेगा.



'सबसे बड़े फंड देने वाले निकलेंगे नीतीश कुमार'


आगे बीजेपी नेता ने कहा कि इस साजिश का हिस्सा प्रशांत किशोर नीतीश कुमार का एजेंट बनकर कर रहे हैं. संजय जायसवाल ने कहा कि खुद कल प्रशांत किशोर ने इस बात को स्वीकार किया कि जो भी व्यक्ति आज मुख्यमंत्री है, जिसको उन्होंने मदद की है वह सब उनकी फंडिंग कर रहे हैं. जाहिर सी बात है कि इसमें सबसे बड़े फंड देने वाले नीतीश कुमार ही निकलेंगे.


पीके ने क्या बयान दिया था?


जन सुराज अभियान के लिए पैसे कहां से आ रहे हैं इस सवाल का जवाब देते हुए बीते बुधवार को प्रशांत किशोर ने कहा- "पैसा सरस्वती से आ रहा है. पिछले 10 सालों में जिन नेताओं और दलों के लिए काम किया है, उनसे एक रुपया भी नहीं लिया था. उनमें से छह अभी मुख्यमंत्री हैं. वे लोग ही जन सुराज अभियान के लिए शुरुआती मदद कर रहे हैं."


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: सवाल ऐसा कि सुनकर भागते नजर आए ललन सिंह, मोकामा पहुंचे थे लेकिन नहीं दे पाए जवाब