पटना: बिहार सरकार में कृषि मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता प्रेम कुमार ने कृषि बिल पर हो रहे हंगामे के बहाने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए बड़ा निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियां ने किसानों को ठगा है. वह इस बिल का विरोध सिर्फ विरोध करने के लिए ही कर रही है. उन्होंने किसानों से कहा कि वो भ्रम में न पड़ें. इस विधेयक से किसानों की दिशा और दशा बदल जाएगी. इस बिल से किसानों को बहुत फायदा होगा. इससे वे लाभान्वित होंगे. किसानों को उनके फसल का ज्यादा मुनाफा मिलेगा.


बिहार की जनता देगी जवाब


राज्यसभा में कृषि बिल पेश होने के वक्त विपक्ष के रवैये पर भी कृषि मंत्री ने सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह के साथ जो अमर्यादित घटना घटी उससे पूरा देश शर्मसार है. आने वाले समय में बिहार की जनता उनको जवाब देगी.


आरजेडी शासनकाल पर भी साधा निशाना


बीजेपी नेता ने आरजेडी के पंद्रह वर्ष के शासनकाल पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनके समय में छ: बजे के बाद लोग डर के मारे घर से बाहर नहीं निकलते थे. लालू यादव के जंगलराज में शाम होने के पहले ही लोग घर पहुंच जाते थे. उनको मौका मिला तो उन्होंने काम किया नहीं, हम कर रहे हैं तो विरोध कर रहे हैं.


कांग्रेस ने केंद्र और राज्य सरकार पर साधा था निशाना


बता दें कि इससे पहले कांग्रेस महासचिव और मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने किसान बिल के बहाने केन्द्र की मोदी सरकार और प्रदेश की नीतीश सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि तीन काले कानून लागू करवाकर नरेंद्र मोदी, सुशील मोदी और नीतीश कुमार किसान के फसल को बर्बाद कर रहे हैं. नीतीश और मोदी जी कसम किसानों की खाते हैं, लेकिन काम पूंजीपतियों की करते हैं.


देश को बर्बाद कर रहे हैं सीएम नीतीश और पीएम मोदी


उन्होंने आगे कहा कि मोदी जी और नीतीश जी मिलकर बिहार के साथ-साथ देश को भी बर्बाद कर रहे हैं. देश में कोरोना, सीमा पर चीन और किसान पर नीतीश जी और मोदी जी हमलावर हैं. गौरतलब है कि बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, जिसके चलते कृषि बिल के बहाने सभी पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप कर रही हैं.


यह भी पढ़ें-



जेडीयू का चिराग पासवान पर पलटवार, कहा- जब चिराग 3 साल के थे तब नीतीश ने जीता था पहला विधानसभा चुनाव


बिहार चुनाव: RLSP ने आरजेडी के एकतरफा फैसले पर जताई नाराजगी, गठबंधन को लेकर हुआ ये फैसला