मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार (29 जुलाई, 2025) को मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक में 41 एजेंडों पर मुहर लगी. आज पत्रकारों की पेंशन राशि 6000 से 15000 करने के फैसले पर भी मुहर लग गई. साथ ही बिहार राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के गठन की भी स्वीकृति दे दी गई.
दूसरी ओर बिहार राज्य युवा आयोग में छह पदों की स्वीकृति दी गई है. चुनावी साल है तो नीतीश कुमार अब हर वर्ग को साधने में लगे हैं. कैबिनेट में लिए गए कई फैसले उसी मास्टर प्लान का हिस्सा है.
सात डॉक्टरों को किया गया बर्खास्त
पटना से एम्स एनएच-98 से दीघा रेल सह सड़क पुल से अशोक राजपथ के अतिरिक्त कनेक्टिविटी के लिए 1368 करोड़ 46 लाख की राशि स्वीकृत की गई है. सरकारी सेवा से अनुपस्थित रहने के आरोप में कुल सात डॉक्टरों को बर्खास्त किया गया है. बिहार पशु चिकित्सा सेवा (नियुक्ति एवं सेवा शर्त) संशोधन नियमावली 2025 के गठन को मंजूरी मिली है.
राजगीर खेल अकादमी के लिए 1100 करोड़
बिहार अमीन संवर्ग नियमावली 2025 को स्वीकृति मिली है. गन्ना उद्योग विभाग बिहार ईंख सेवा (भर्ती व सेवा शर्त), संशोधन नियमावली 2025 को स्वीकृति मिली है. राजगीर खेल अकादमी के लिए 1100 करोड़ की मंजूरी दी गई है. आंगनबाड़ी एवं पोषण योजना 2.0 को मंजूरी दी गई है. प्राथमिक स्कूलों को बनाए जाने को लेकर 270 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है.
छपरा जिले में फ्लाईओवर के निर्माण के लिए 696 करोड़ 26 लाख रुपये की मंजूरी दी गई है. पर्यटन विभाग की ओर से सीतामढ़ी के पुनौरा धाम मंदिर के पास पर्यटकीय विकास एवं आधारभूत संरचनाओं के निर्माण के लिए 50.50 एकड़ भूमि अधिग्रहित करने के लिए 120 करोड़ 58 लाख 67 हजार 175 रुपये की राशि को संशोधित कर अब 165 करोड़ 57 लाख 16 हजार 104 रुपये किया गया है.
यह भी पढ़ें- चुनाव से पहले मुकेश सहनी ने बढ़ा दी महागठबंधन की टेंशन! VIP का पहला एजेंडा किया OUT