मोतिहारी: एनआईए (NIA) ने एक बार फिर बिहार के मोतिहारी में शनिवार की सुबह पीएफआई (PFI) से जुड़े दो युवकों को धर दबोचा है. दोनों युवकों को संदिग्ध रूप से पीएफआई के सदस्य के रूप में एनआईए ने चिन्हित करते हुए गिरफ्तार (Motihari News) किया है. युवकों के पास से हथियार भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार युवकों की पहचान चकिया थाना क्षेत्र से शाहिद रजा और मोहम्मद कैफ उर्फ फैसल अली के रूप में हुई है. एनआईए के इस कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. एनआईए इस गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मान रही है.
एनआईए की टीम गिरफ्तार युवकों से पूछताछ में जुटी
एनआईए ने फिर से कार्रवाई करते हुए मोतिहारी के चकिया शहर के रिहायशी इलाका ऑफिसर कॉलोनी से दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों गिरफ्तार युवकों से एनआईए की टीम चकिया थाना पूछ ताछ कर रही है. साथ ही एनआईए की टीम में थाना क्षेत्र में अभी भी छपेमारी कर रही है. फिलहाल एनआईए की टीम कुछ भी मीडिया को बताने से परहेज रही है.
गिरफ्तार याकूब की निशानदेही पर हुई छापेमारी
एनआईए की छपेमारी में प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार के राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल बाद चकिया में पीएफआई संगठन के ट्रेनिंग का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद पिछले दिनों एटीएस द्वारा याकूब उर्फ उस्मान सुल्तान खान को गिरफ्तार किया गया था, जो ट्रेनर है, उसी की निशानदेही पर आज एक बार फिर से एनआईए की टीम ने सुबह चकिया पहुंची और शाहिद रजा और मोहम्मद कैफ उर्फ फैसल अली को गिरफ्तार कर लिया, जिसके पास से एक कट्टा बरामद किया गया है. बहरहाल एनआईए की टीम अभी आगे की कार्यवाई में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: नीतीश के चुनाव लड़ने पर JDU ने किया स्टैंड क्लियर, तेजस्वी को अभी CM के लिए करना होगा इंतजार