New Delhi Railway Station Stampede: दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर हुए दर्दनाक हादसे के बाद अब सियासी प्रतिक्रियाएं तेज हो गई हैं. जेडीयू के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय झा ने इस घटना पर गहरी संवेदना जताते हुए रेलवे प्रशासन से जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि ‘पता था कि इतनी भीड़ होगी, फिर ज़्यादा अलर्ट रहना चाहिए था'.

Continues below advertisement

संजय झा ने रेलवे प्रशासन की गंभीर चूक पर सवाल उठाते हुए कहा कि, 'जब हर दिन तस्वीरें आ रही हैं, रिपोर्ट्स आ रही हैं. पहले से पता था कि कुंभ के दौरान इतनी बड़ी संख्या में लोग आ-जा रहे हैं, तो अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए थी. प्लेटफॉर्म पर मूवमेंट तेज़ था, ऐसे में ज़्यादा सेंसिटिविटी की जरूरत थी. वजह चाहे जो भी रही हो, लेकिन इसमें लोगों की जान गई है, यह बेहद दुखद है. रेलवे को देखना चाहिए कि चूक कहां हुई और इस पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए'

संजय झा ने रेलवे प्रशासन पर उठाए सवाल 

Continues below advertisement

संजय झा ने आगे कहा कि कुंभ मेले के दौरान लाखों श्रद्धालु अलग-अलग राज्यों से प्रयागराज और अन्य स्थानों की यात्रा कर रहे हैं. ऐसे में 26 फरवरी तक रेलवे को विशेष सतर्कता बरतनी होगी, ताकि आगे कोई अप्रिय घटना न हो. उन्होंने साफ कहा कि यह हादसा बताता है कि रेलवे की प्लानिंग में गंभीर खामी थी, जिससे आगे बचने की जरूरत है. बिहार सरकार एक्टिव, घायलों की मदद में जुटी टीम बिहार सरकार की ओर से घायलों की सहायता के लिए त्वरित कदम उठाए गए हैं. 

संजय झा ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तुरंत संज्ञान लेते हुए रेसिडेंट कमिश्नर को निर्देश दिया है. बिहार भवन की टीम दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में मौजूद है और घायलों की पहचान कर रही है. हम लगातार लोगों के संपर्क में हैं और हर संभव मदद की जा रही है. टिकट काट दिए गए थे, फिर भी भीड़ बेकाबू हुई, जांच जरूरी है.

रेल हादसे को लेकर चल रही रिपोर्ट्स पर संजय झा ने कहा कि “हमें यह भी जानने की जरूरत है कि इतनी भीड़ के बावजूद टिकट काट दिए गए थे. क्या इस दौरान रेलवे को ज्यादा सतर्क नहीं रहना चाहिए था? प्रशासन को पहले से अंदाजा था कि यात्रियों की संख्या बहुत ज्यादा होगी, फिर बेहतर व्यवस्था की जानी चाहिए. इस गड़बड़ी की गहराई से जांच हो.

इस हादसे के बाद राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू यादव ने कुंभ मेले को ‘फालतू’ करार दिया था, जिस पर संजय झा ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “लालू यादव लोगों की आस्था पर सवाल उठा रहे हैं, जो बिल्कुल गलत है. कुंभ मेला करोड़ों लोगों की आस्था से जुड़ा हुआ है और इसे लेकर ऐसी भाषा का इस्तेमाल करना दुर्भाग्यपूर्ण है.”

'लालू यादव पहले अपने कार्यकाल को देखें'

रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग पर संजय झा ने लालू यादव को उनके ही कार्यकाल की याद दिलाई. उन्होंने कहा, “जब लालू यादव खुद रेल मंत्री थे, तब कितनी बड़ी-बड़ी रेल दुर्घटनाएं हुई थी. तब उन्होंने कितनी बार इस्तीफा दिया था? आज वो इस्तीफे की मांग कर रहे हैं, लेकिन उन्हें पहले अपने समय की घटनाओं को भी याद करना चाहिए.”

ये भी पढ़ेंः 'ऐसे हादसों के लिए लोग जिम्मेदार', नई दिल्ली रेलवे स्टेशन मामले पर बोले जीतन राम मांझी, राहुल गांधी को भी घेरा