Prayagraj Maha Kumbh 2025: दिल्ली में हुए दर्दनाक हादसे के बाद भी ट्रेनों में भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है. पटना से प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में श्रद्धालुओं का जत्था अब भी बरकरार है. स्टेशन पर हर तरफ अफरा-तफरी मची हुई है और ट्रेन में चढ़ने के लिए यात्रियों की होड़ थमने का नाम नहीं ले रही है.
ट्रेन में लटककर सफर कर रहे श्रद्धालुपटना जंक्शन से प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की भीड़ इतनी ज्यादा है कि लोग किसी भी हालत में ट्रेन पकड़ने को आतुर दिख रहे हैं. बैग और सामान पहले खिड़की से किसी भी तरह अंदर फेंककर श्रद्धालु ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करते हैं. ताकि वे किसी भी तरह प्रयागराज पहुंच सके. कामाख्या से दिल्ली जा रही ट्रेन में भी यात्रियों की यही हालत दिखी. डिब्बों के भीतर जगह नहीं मिली तो लोग गेट पर लटककर सफर करने को मजबूर दिखाई दिए. सुरक्षा और प्रशासन की अपीलों के बावजूद स्थिति काबू से बाहर दिख रही है.
पटना जंक्शन पर कड़ी निगरानी बीते दिनों दिल्ली में हुई भगदड़ के बाद पटना जंक्शन पर बिहार पुलिस की तैनाती की गई है. इसके साथ ही स्टेशन पर यात्रियों को अनाउंसमेंट कर सतर्कता बरतने और धक्का-मुक्की से बचने की अपील की जा रही है. फिर भी भीड़ की वजह से हर इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं. स्टेशन पर भीड़ इतनी होती है कि हर ट्रेन के आने पर धक्का-मुक्की और अफरा-तफरी का मौहाल देखा जा रहा है.
किसी को ट्रेन में सीट मिलने की चिंता नहीं बल्कि ट्रेन में चढ़ने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. रेलवे प्रशासन भी हालात को नियंत्रित करने की पूरी कोशिश कर रहा है, लेकिन श्रद्धालुओं के उत्साह और भीड़ के दबाव के आगे सारे इंतजाम फीके पड़ते नजर आ रहे हैं.
डीएम ने किया पटना रेलवे जंक्शन का निरीक्षणइसी बीच सोमवार शाम को डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह एवं एसएसपी अवकाश कुमार ने पटना रेलवे जंक्शन पर प्लेटफॉर्म नंबर 1 से 8 तक निरीक्षण किया. उन्होंने यात्रियों की सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण और विधि–व्यवस्था संधारण की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने यात्रियों से फीडबैक भी लिया साथ ही पदाधिकारियों को सजग व तत्पर रहने के निर्देश दिए. डीएम ने कहा कि आम जनता सतर्कता बरतें, वॉचफुल रहें तथा कुंभ जाने के बारे में इन्फॉर्म्ड डिसीजन लें. अभी काफी भीड़ चल रही है. इसलिए कुछ दिनों बाद महाकुंभ में जाएं.
पटना डीएम ने कहा कि अत्यधिक संख्या में यात्रियों के आवागमन के दृष्टिगत पूर्व मध्य रेलवे, दानापुर द्वारा किए गए अनुरोध के आलोक में जिला प्रशासन, पटना द्वारा पटना जंक्शन, राजेन्द्र नगर टर्मिनल एवं दानापुर रेलवे स्टेशन पर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु तत्काल प्रभाव से मेला की समाप्ति तक विभिन्न तिथियों को तीन पालियों में 24 दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को तैनात किया गया है.
यह भी पढ़ें: पटना में ललन सिंह करने लगे लालू यादव की मिमिक्री, तेजस्वी की भारत रत्न की बात पर गजब उखड़े