बीजेपी की ओर से बड़ा फैसला लेते हुए नितिन नबीन को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. वो बांकीपुर सीट से विधायक हैं और वर्तमान में बिहार सरकार में मंत्री भी हैं. उनके पास पथ निर्माण विभाग और नगर विकास एवं आवास विभाग की जिम्मेदारी है. इसके पहले भी वे बिहार कैबिनेट में मंत्री रह चुके हैं. अब जब उन्हें बीजेपी में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है तो कई सवाल उठने लगे हैं. क्या वे अभी भी बिहार सरकार में मंत्री बने रहेंगे? क्या इनमें से कोई विभाग नीतीश कुमार अपनी पार्टी (जेडीयू) के लिए लेंगे?

Continues below advertisement

नितिन नबीन कब-कब मंत्री रहे?

  • 2021- मंत्री, पथ निर्माण विभाग, बिहार सरकार
  • 2024- मंत्री, नगर विकास एवं आवास तथा विधि विभाग, बिहार सरकार
  • 2025- पथ निर्माण विभाग, बिहार सरकार
  • 2025- बिहार विधानसभा चुनाव के बाद दो विभाग- पथ निर्माण विभाग और नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार सरकार

नितिन नबीन के पास वर्तमान में जो दोनों विभाग है उसकी बात की जाए तो यह बीजेपी के पास ही रहा है. नितिन नबीन से पहले उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के पास 2020 में पथ निर्माण विभाग था. कैबिनेट विस्तार के बाद विजय कुमार सिन्हा के पास खनन विभाग रह गया और नितिन नबीन को पथ निर्माण विभाग का मंत्री बना दिया गया. इन दोनों नेताओं से पहले की बात की जाए तो विधानसभा के स्पीकर रह चुके बीजेपी के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव के पास यह विभाग रहा था. 

तेजस्वी यादव भी रह चुके हैं पथ निर्माण मंत्री

वहीं जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार बनाई थी तो तेजस्वी यादव के पास पथ निर्माण विभाग था. ऐसे में देखा जाए तो नीतीश कुमार की पार्टी के पास इस विभाग के जाने की संभावना कम दिखती है. नगर विकास एवं आवास विभाग की बात की जाए तो ये भी बीजेपी के पास रहा है. जीवेश मिश्रा नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री रह चुके हैं. 

Continues below advertisement

दूसरी ओर बीजेपी में एक व्यक्ति एक पद वाली नीति है तो नितिन नबीन के पास से भविष्य में यह विभाग जाना तय है. हालांकि तत्काल इस पर कुछ हो ऐसा नहीं दिख रहा है. बिहार में कैबिनेट विस्तार के बाद माना जा रहा है कि इन विभागों की जिम्मेदारी किसी और को दी जा सकती है. अभी वर्तमान में बिहार सरकार में कई ऐसे मंत्री हैं जिनके पास एक से अधिक विभाग है.

यह भी पढ़ें- भाजयुमो से राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष तक, नितिन नबीन को BJP में कब-कब दी गई बड़ी जिम्मेदारी?