पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा नाथूराम गोडसे को 'भारत का सपूत' बताने वाले बयान पर सियासी घमासान मच गया है. इसे लेकर नेताओं के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है. गिरिराज सिंह के बयान पर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने पलटवार किया है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा है.


जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने गिरिराज सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए शनिवार को कहा कि नाथूराम गोडसे के लिए यदि कोई 'भारत माता का बेटा' होने का दावा कर रहा है तो चंबल का डकैत भी भारत मां का बेटा, वीरप्पन भी, दाऊद भी साथ ही साथ विजय माल्या जैसा आर्थिक अपराधी भी. नीरज कुमार ने कहा कि ये तो भारत मां के लिए कलंक हैं.



नाथूराम गोडसे को 'भारत का सपूत'कहे जाने पर सवाल खड़े करते हुए जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि जिसने भारत के राष्ट्रपिता की हत्या कर दी हो जिनकी हत्या होने पर उनके मुंह से हे राम निकलता है. उन्होंने गिरिराज सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि ये आपने प्यारे हो सकते हैं.


बीजेपी के प्यारे हो सकते हैं. गोडसे, वीरप्पन, दाऊद और विजय माल्या. लेकिन यदि भारत मां के सपूत की बात है तो शहीद भगत सिंह होंगे, प्रफुल्ल चाकी होंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी के प्यारे बीजेपी को मुबारक हो. उन्होंने कहा कि औरंगजेब, शाहजहां और अकबर ये तो भारत की मिट्टी में पैदा हुए. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी को यदि तथ्यों की जानकारी नहीं तो उन्हें भारत के इतिहास को पढ़ना चाहिए. 


क्या कहा था गिरिराज सिंह ने ?


केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि नाथूराम गोडसे यदि गांधी के हत्यारे हैं तो वे भारत के सपूत भी हैं. वे भारत में ही पैदा हुए हैं. वे औरंगजेब और बाबर की तरह आक्रांता नहीं. उन्होंन कहा कि जिसे बाबर का औलाद कहे जाने में खुशी महसूस होती है वे कम से कम भारत माता का सही सपूत तो नहीं कहला सकता है.