Latest Bhojpuri Song 2022: बिहार में भोजपुरी गाने खूब सुने जाते हैं. खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और पवन सिंह (Pawan Singh) जैसे भोजपुरी सुपरस्टार्स का खूब जलवा है. इस बीच भोजपुरी सिंगर नीलकमल सिंह (Neelkamal Singh Bhojpuri Song) ने अपने गाने से पवन सिंह को भी पीछे छोड़ दिया है. उनका हिंदी वर्जन गाना जुदाई (Judaai Song Neelkamal Singh) वायरल हो गया है. यूट्यूब पर पवन सिंह के गाने लाल घाघरा (Laal Ghaghra) को भी पीछे छोड़ दिया है.


पवन सिंह के लाल घाघरा गीत को 2.8 मिलियन तो वहीं नीलकमल सिंह के गाने जुदाई को 4.5 मिलियन व्यूज मिला है. नीलकमल सिंह और पवन सिंह के गानों को सारेगामा हम यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. नीलकमल सिंह का गाना जुदाई आठवें नंबर पर ट्रेंडिंग में है तो वहीं पवन सिंह का गाना 11 नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. जुदाई गाने को लेकर नीलकमल सिंह खूब चर्चा में हैं. बता दें कि नीलकमल सिंह इससे पहले भी कई हिट गाने गा चुके हैं. वह सैड सॉन्ग ही ज्यादा गाते हैं. 



16 दिसंबर को ही रिलीज किया गया है गाना


नीलकमल सिंह का गाना जुदाई इसी महीने 16 दिसंबर को रिलीज किया गया है. इस गाने को आशुतोष तिवारी ने लिखा है जबकि खुद नीलकमल सिंह ने अपने मधुर आवाज से इसे गाया है. म्यूजिक आर जे का है. वीडियो में नीलकमल सिंह का साथ खुशी तिवारी ने दी है. दोनों की जोड़ी कमाल की लग रही है. दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. डीओपी महेश वेंकटेश का है. 


जुदाई से पहले रिलीज हुआ था लाल घाघरा


बता दें कि पवन सिंह का गाना लाल घाघरा नीलकमल सिंह के गाने जुदाई से पहले रिलीज हुआ था. लाल घाघरा 10 दिसंबर को ही रिलीज हुआ था. इस गाने को पवन सिंह के साथ शिल्पी राज ने गाया है. वीडियो में पवन सिंह के साथ नम्रता मल्ला दिख रही हैं. गीत को विजय चौहान ने लिखा है. म्यूजिक शुभम राज का है.


यह भी देखें- Watch: साल 2022 के जाते-जाते पवन सिंह ने फिर तोड़े रिकॉर्ड, 'हरी हरी ओढ़नी' ने पार किया 100M का आंकड़ा